पीडीजे कुमारी रंजना अस्थाना ने कहा—सड़क दुर्घटना से संबंधित अनुसंधान का पुलिस तीव्र गति से करें निष्पादन
•न्याय सदन सभागार में जिला स्तरीय मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल पर कार्यशाला आयोजित
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: शनिवार को न्याय सदन सभागार में जिला स्तरीय मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने व मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि भुगतान कराने की प्रक्रिया में पुलिस की अहम भूमिका है। ऐसे मामलों में पुलिस को अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के परिजनों को समय से मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके। पीडीजे ने बीमा कंपनी से संबंधित नोडल पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को भी मामलों के निष्पादन में गंभीरता बरतनें व सुनवाई के क्रम में सभी जरूरी दस्तावेजों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। बताया कि पांच लाख तक की बीमा राशि संबंधित मामलों का निष्पादन एक माह में ही कर देना है। लेकिन बीमा कंपनियां इसमें रुचि नहीं लेती हैं।
दस्तावेज समर्पित करने के लिए की जाती निगरानी
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार डीएलएसए, सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सड़र दुर्घटना व इससे संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाता है। प्रतिमाह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए प्रयास किया जाता है। स्वास्थ्य, परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, सड़क से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटना को कम करने व सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमरीटन को सम्मानित पुरस्कृत किया जाता है। आन लाइन पोर्टल पर इंट्री, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए ससमय पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज समर्पित करने के लिए निगरानी की जाती है। पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि दुर्घटना बीमा क्लेम प्रक्रिया से सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वन पवन कुमार ने सड़क दुर्घटना एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम से संबंधित कानूनी धाराओं, प्रावधानों के संबंध में बताया। वहीं, रिसोर्स पर्सन आनंद वर्धन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मोटर वाहन अधिनियम में जोड़ें गए अध्यादेश के संबंध में बताया।
कार्यशाला में ये थे मौजूद
कार्यशाला में प्रेसिडिंग ऑफिसर लेबर कोर्ट अनुज कुमार, डीएलएसए सचिव निभा रंजना लकड़ा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे।