बोकारो मजदूर मैदान में लगा स्वदेशी हस्तशिल्प मेला, मनपसंद सामानों की कर सकते हैं खरीदारी
Bokaro: सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में वाटिका भारत की ओर से स्वदेशी हस्तशिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन सेक्टर 4 थाना प्रभारी अजय प्रसाद ने किया। मेला की जानकारी देते हुए अब्दुल ने कहा कि हस्तशिल्प बाजार में सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही का कालीन, लखनवी और बनारसी सूट, ब्रास पीतल के बर्तन, भागलपुरी ड्रेस, बच्चों के मनोरंजक झूले आदि कई चीजें हैं, जहां शहरवासी मनोरंजन के साथ-साथ अपने मनपसंद सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। कोरोना कल यानी दो साल बाद स्वदेशी हस्तशिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए लोगों की पसंद के अनुसार कलेक्शन का ख्याल रखा गया है। इस मौके पर मो दिलशाद, छोटे, फिरदौस आदि शामिल हैं।