हैप्पी स्ट्रीट: कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ा हैप्पी स्ट्रीट का उमंग, दो घंटे तक दिखा खेल, संगीत व योग का नजारा
Bokaro: हैप्पी स्ट्रीट के दूसरे एपिसोड, रविवार यानी 4 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के बाद भी सैकड़ों लोग सुबह साढ़े सात बजे इसमें शामिल हुए। बोकारो मॉल से सेक्टर 4 गांधी चौक के बीच खेल, योग सहित अन्य तरह की गतिविधियों देखने को मिला। बच्चे, जवान, लड़कियां, महिलाएं, बुजुर्गों ने जमकर साढ़े नौ बजे तक मस्ती किया। उमंग इतना कि ठंड में भी लोगों ने योगाभ्यास, स्किपिंग, स्केटिंग, मार्निंग वॉक और जॉगिंग किया। स्कूली बच्चों के डांस और गान प्रस्तुत कर लोगो की वाहवाही बटोरी। किसी ने गुब्बारे फ्री में बांटे तो किसी से स्टांप की प्रदर्शनी दिखाई। गायन और झारखंडी नृत्य का नजारा देखने को मिला। रैप कलाकारों ने भी अपने आधुनिक रैप का जलवा दिखाया।
पहल के लिए की बीएसएल की प्रशंसा:
लोगों ने इस अनोखे पहल के लिए बीएसएल की प्रशंसा की। प्रबंधन का हैप्पी स्ट्रीट का कांसेप्ट अच्छा है। हालांकि इस बार बीएसएल और जिला के पदाधिकारियों के बजाय आमजन नजर आए। चेंबर सदस्यों ने सपरिवार योग व जुंबा करके बोकारो वासियों को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने का संदेश दिया। चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा बोकारो वासियों को हैप्पी स्ट्रीट का लाभ उठाना चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। चेंबर के सचिव मुकेश केजरीवाल ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए शुरू की गई इस पहल को हम सभी को मिलकर निरंतर जारी रखना है। सचिव राजकुमार जयसवाल ने भी फिट रहने के लिए हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर कुमार अमरदीप, प्रेम कुमार, डॉ राजदीप, पूजा बैद, रितु केजरीवाल ,संध्या कुमार,चंद्रिमा रे, सपना सेठ, विजय झा, सुभाष जैन, बांके बिहारी सिंह, उमेश जैन, विकास जैन, राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
मालूम हो कि बोकारो स्टील प्रबंधन ने पिछले रविवार यानी 27 नवंबर को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का शुभारंभ किया था। हर रविवार सुबह को अयोजन किया जाएगा। दो घंटे के लिए इस सड़क का आवागम रोक दिया जाता है।