मानवाधिकार दिवस: एडवोकेट गिरि ने कहा मानवाधिकार को जानना सभी का कर्तव्य

Bokaro: इंडियन एसोसियेशन ऑफ़ लॉयर्स की ओर से शनिवार को कोर्ट परिसर में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। एसोसियेशन के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा की इंसानी अधिकारों को पहचान देने और उसके हक की लड़ाई को ताकत देने के लिए हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। पूरी दुनिया में मानवता के खिलाफ हो रहे जुल्मों रोकने और उसके खिलाफ आवाज उठाने में इस दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्तावना पाठ से किया गया। उसके बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद और डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, फटिक चंद्र सिंह, रंजन कुमार मिश्रा, कमल कुमार सिन्हा, वंशिका सहाय, सुकमती हेसा, दीपिका सिंह, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, इंद्रनील चटर्जी, निखिल कुमार डे, सुभाष नायक, राणा प्रताप शर्मा, विष्णु चरण महाराज, धुर्वेश्वर मंडल, अशोक कुमार पांडेय, कौशल किशोर, संदीप पूर्ती, राणा प्रताप शर्मा, हिमांशु शेखर, बिष्णु प्रसाद नायक, प्रीति श्रीवास्तव, रेणु कुमारी, कमल कुमार सिन्हा, गोविंद नारायण सिंह, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार यादव, रीना कुमारी, बिहारी महतो, संतोष कुमार, इंद्रजीत सिंह, श्रीकांत शर्मा, बिनोद गुड़िया, हरिवंश पोद्दार, मंतोष मुखर्जी, समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *