बीएसएल के प्रस्तावित औद्योगिक कारिडोर निर्माण का भतुआ के ग्रामीण करेंगे विरोध

Bokaro : विस्थापित मुक्ति आंदोलन की बैनर तले भतुआ व चौफांद के ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को जाहेर थान परिसर में हेमंत मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीणों ने बीएसएल के प्रस्तावित औद्योगिक कारिडोर के निर्माण का विरोध करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने कहा कि औद्योगिक कारिडोर निर्माण के संबंध में उपायुक्त, डीपीएलआर निदेशक, झारखंड सरकार को स्मार पत्र दिया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार से भतुआ मौजा की जमीन को भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत वापस करने की मांग की जाएगी। बीएसएल प्रबंधन जबरन विस्थापितों की जमीन लेने में लगी हुई है। अगर हमारी जमीन पर प्रबंधन किसी तरह का निर्माण करता है तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते हैं। मौके पर जानकी महतो, शक्तिपद साहू, प्रभाकर साहू, सरयू प्रसाद महतो, विनोद महतो, धीरेन नापित, श्रीकांत रजवार, पल्टू लाल साहू, विभूति मेहरा, बोदी महतो, राजेश कपरदार, चंद्रदेव कपरदार, मुक्तेश्वर तुरी, दुर्गा प्रसाद साहू, गौर चंद महतो, प्रसादी लाल साहू, सुरेंद्र नाथ साहू, साधन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *