बालिका व्यापार के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत जिला प्रशासन, आपरेशन रेड एलर्ट व चाइल्ड लाइन नंबर पर दें सूचना
Kasmar: कसमार प्रखंड स्थित क्षेत्रनाथ +2 उच्च विद्यालय में बालिका व्यापार के खिलाफ सहयोगिनी संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि बाल हिंसा, बालिका व्यापार से हमें अपने गांव को सुरक्षित रखना है। बोकारो जिले के विभिन्न गांव में सेव विलेज के तहत गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से किया जा रहा है। लड़कियों को ट्रैफिकिंग कॉमिक्स बुक के माध्यम से बताया जाता है कि गांव की लड़कियों को ट्रैफिक करके कैसे महानगरों में ले जा कर शोषण किया जाता है। कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार अड्डी ने बाल शोषण या बच्चों के मामले पर टोल फ्री नंबर में फोन करके मदद लेने की बात कही। प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दत्ता ने कहा कि इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम किया जाना काफी जरूरी है, इससे समाज में सुधार आएगा तथा बाल विवाह की रोकथाम के साथ ही बच्चों के अधिकार स्थापित होंगे। टीम मेंबर रवि कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बाल तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। कुमारी किरण ने कहा कि गांव में शादी या काम दिलाने का झांसा देकर ट्रैफिकिंग संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत स्थानीय प्रशासन, ऑपरेशन रेड अलर्ट या चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नंबर पर सूचना दें। स्कूली बच्चों ने ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए शपथ भी लिया।