फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्व विधायक योगेंद्र हुए शामिल कहा—टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलता है मौका

Bermo: पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत बड़कीपुन्नू पंचायत के बेलडीह में बिरबी क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पूर्व विधायक ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लिया और ग्राउंड में फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला पिपरा व जोराकथ के बीच खेला गया। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अपने खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। वे आरंभ से ही ग्रामीण क्षेत्र खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए यथा संभव सहयोग करते आए हैं। आयोजकों ने मुख्य का स्वागत व अभिनंदन किया। मौकेपर झामुमो सह 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष लुदु मांझी, उपाध्यक्ष श्याम देव सोरेन, संजय कुमार, ग्राम प्रधान एतोराम किस्कू, कुलदीप शर्मा, रामेश्वर किस्कू, राधे किस्कू, फूलचंद मुर्मू, कार्तिक हांसदा, मिथुन हेंब्रम, अनिल किस्कू, सोबन हेंब्रम, भीम किस्कू, प्रीतलाल हेंब्रम, क्लब के अध्यक्ष महालाल किस्कू, सचिव वीरेंद्र हेंब्रम,कोषाध्यक्ष तालेश्वर किस्कू समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *