पौधरोपण : बनो किसान संस्था ने स्कूल में किया पौधरोपण, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
Kasmar : कसमार प्रखंड के कमलापुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को बनो किसान संस्था की ओर से विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाए गएं। इस दौरान रावे प्रशिक्षण में शामिल उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान सेवक सह प्रशिक्षक प्रसेनजित कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनने की जरूरत है, क्योंकि पर्यावरण पर कई तरह के दुष्प्रभाव के कारण मानव जीवन खतरे में है। उन्होंने यह भी बताया कि बगैर पेड़ पौधे लगाए मानव जीवन का संरक्षण संभव नहीं है। हर इंसान को अपनी पूरी जिंदगी में कम से कम 10 पौधे लगाकर उसका संरक्षण करना होगा। इस दरम्यान सभी बच्चों, शिक्षकों एवं संस्था के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी संकल्प लिया कि जो भी पौधे लगाए गए हैं, हर हाल में सभी उसकी रक्षा करेंगे। मौके पर संस्था की सचिव आकांक्षा कुमारी, शिक्षक विमल प्रसाद नायक ,जय प्रकाश नायक, रामानंद महतो, सावित्री देवी, रीना करकेट्टा, प्रसेनजित कुमार समेत अन्य संस्थानों के बच्चे शामिल थें।