पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक लंबोदर ने कहा—सड़क बनने से लोग होंगे लाभान्वित
Petarvar: पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत अंतर्गत जोभीया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो व जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक श्री महतो ने कहा कि ग्रामीणों की यह चिरपरिचित मांग को पूरा करने का कार्य किया गया है। इस सड़क के निर्माण से लोगों को निसन्देह लाभन्वित होंगे। आनेवाले समय में विधानसभा क्षेत्र के छुटे हुए मुख्य मार्गों के निर्माण करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मौके पर मुखिया इंद्रा देवी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो, पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, सिंटूराम सिंह, किशोर ठाकुर, नरेश महतो, प्रेमजीत सिंह, महेंद्र साव सहित ग्रामीण मौजूद थे।