खेती किसानी पर छात्र-छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन, बगैर किसान बने देश व राज्य का नहीं है भला 

KASMAR : कसमार प्रखंड के दांतू में बनो किसान संस्था व उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी रांची की ओर से चल रहे रावे प्रशिक्षण के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को कमलापुर हरि मंदिर परिसर में खेती किसानी पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस दौरान बच्चों के पांच समूह बनाये गए थे। जिसमें ग्रुप ए ने कृषि अध्ययन, ग्रूप बी ने एग्रीकल्चर स्कीम्स, ग्रुप सी ने ग्ऑर्गेनिक फार्मिंग, ग्रुप डी ने किसान आत्महत्या और ग्रुप इ ने कौन है किसान विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में गीत व अन्य कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का मन जीत लिया। इस अवसर पर संस्था की सचिव आकांक्षा कुमारी ने बताया कि लोगों के बीच अपनी बातों को बेहतरीन तरीके से समझाने में नुक्कड़ नाटक एक सबसे बेहतरीन विकल्प है। प्रशिक्षक प्रसेनजित कुमार ने बताया कि खेती किसानी ही हमारा सबसे बड़ा आधार है, इसलिए बगैर किसान बने देश और राज्य का भला नहीं है। मौके पर प्रवीण कुमार, बलदेव रजवार, मुकेश महतो, डॉ नारायण प्रसाद नायक, जगरनाथ नायक, राजेंद्र नायक, सुलेखा देवी, जितेंद्र कुमार नायक, नितेश कुमार, शमशेर आलम, कपिल नायक व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *