आदेश: कड़ाके की ठंड, आठ जनवरी तक कक्षा एक से पांच तक शैक्षणिक कार्य रहेंगे बंद
Bokaro: कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कक्षा एक से पांच तक के शैक्षणिक कार्यों को आगामी 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले के प्रारंभिक स्तर के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व निजी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा। डीसी ने कहा कि 9 जनवरी से कक्षाएं संचालित होगी। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दे दिया गया है। लेकिन इस अवधि में शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे। ऑनलाईन डाटा इंट्री करेंगे। साथ ही कक्षा एक से पांच तक के गरीब बच्चों को हर दिन मध्याह्न भोजन (एमडीएम) उपलब्ध कराया जाना है। किसी भी हाल में एमडीएम बंद नहीं करना है।