अधिवक्ता सह पत्रकार को पितृ शोक, क्षेत्र के पत्रकारों ने जताया शोक संवेदना
Bermo: तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता प्रेम कटरियार मंगलवार को सुबह तीन बजे उनके आवास गिरिडीह मे अकास्मिक निधन हो गया। श्री कटरियार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 1982 से अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थें। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण वे अपने पैतृक घर पर ही रह रहे थें। इस घटना की जानकारी जैसे ही अधिवक्ता संघ को मिली संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो व अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अगुवाई में संघ के सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी। संघ के महासचिव श्री महतो ने बताया कि उनके तीन पुत्र व एक पुत्री है जो विवाहित हैं और उनके बड़े पुत्र इस अधिवक्ता संघ के सदस्य हैं। वे तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में ही अभ्यासरत है। जबकि पत्रकार सुभाष कटरियार के निधन की समाचार मिलते ही क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने शोक व संवेदना व्यक्त की है।