Zonal Vollyball Tournament 2023: संत जेवियर स्कूल के मेजबानी में एएसआईएससी जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 

सार

•फादर अरूण ने कहा खिलाडी मनोबल व उत्साह का साथ कभी नहीं छोड़े। 

• अंडर 17 लड़कों की टीम में कार्मेल बीटीपीएस व अंडर 17 लड़कियों की टीम में डीएनएससीटीपीएस रहें विजेता।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: संत जेवियर स्कूल सेक्टर वन के मेजबानी में शनिवार को एएसआईएससी जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने किया। प्राचार्य ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासन में रहते हुए खेलने की जरूरत है। खिलाड़ियों को मनोबल व उत्साह का साथ कभी नहीं छोडना चाहिए।

टूर्नामेंट में 23 टीम ने हिस्सा लिया

इसमें अंडर 17 बालक-बालिका व अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग शामिल थे। सभी खिलाडी संत जेवियर स्कूल सेक्टर वन, डीनोबली चंद्रपुरा, डीनोबली भूली, डीनोबली कोराडीह, डीनोबली सिंदरी, डीनोबली मैथन, डीनोबली डिगवाडीह, डीनोबली धनबाद, कार्मेल बोकारो थर्मल के थे। टूर्नामेंट में अंडर 19 लड़कों की टीम में डीएनएसएफआरआई व अंडर 19 लड़कियों के टीम में डीएनएससीएमआरआई, अंडर 17 लड़कों के टीम में कार्मेल बीटीपीएस व अंडर 17 लड़कियों की टीम में डीएनएससीटीपीएस विजेता रहें।

विजेता व उपविजेता को दिया ट्रॉफी

हाई स्कूल के उपप्रधानाचार्य दीपक चौधरी व प्लस टू के उप प्रधानाचार्य देबाशीष गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *