Bokaro Accident News : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार जख्मी, बोकारो जनरल अस्पताल में है भर्ती 

 

Bokaro Accident News : बोकारो शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में उकरीद मोड़ के समीप शनिवार रात करीब 9 बजे खड़ी पुलिस जीप को एक डंफर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार युवक जख्मी हो गया।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में उकरीद मोड़ के समीप शनिवार रात करीब 9 बजे खड़ी पुलिस जीप को एक डंफर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।इससे एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। पुलिस टीम ने ही जख्मी को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के संबंध में घटनास्थल पर मौजूद सेक्टर 12 थाना के एसआई सरताज खान ने बताया कि जीप को खड़ा कर भारी वाहनों को रोकने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान डंफर काफी तेजी से जीप को पीछे से टक्कर मारा। जिसके चलते जीप आगे बढ़ गया। जीप की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। वहीं डंफर की टक्कर से जीप के परखच्चा उड़ गया और डिवाइडर के चढ़ गया। पुलिस ने डंफर व उसके चालक को पकड़ लिया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *