Vinda Karat News: सीपीआई (M) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात के वाहन से टकराया हाईवा, बाल बाल बचे, रांची से जा रही थी धनबाद 

Vinda Karat News: सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात के वाहन (JHO5CH 1058) को एक हाईवा (JH10AH 3040) ने शुक्रवार को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित एक बाजार के समीप पीछे से मार दी टक्कर।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो सदस्य सह पश्चिम बंगाल की पूर्व राज्यसभा सदस्य वृंदा करात के वाहन (JHO5CH 1058) को एक हाईवा (JH10AH 3040) ने शुक्रवार को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित एक बाजार के समीप पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर हल्का होने की वजह से वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और ना ही वाहन में बैठी वृंदा करात सहित किसी सदस्य को कोई दिक्कत हुई। इस संबंध में वृंदा करात के वाहन को ड्राइव कर रहे तबरेज ने सेक्टर 12 थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए सेक्टर 12 पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हाईवा को जब्त कर थाना लाया गया है, जबकि वाहन चालक फरार है। तबरेज ने कहा है कि वृंदा करात सहित वाहन में बैठे लोग रांची से धनबाद जा रहे थे। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित बाजार से गुजरते वक्त वाहन की गति धीमी हुई, उसी वक्त पीछे से आ रही हाईवा ने वृंदा करात के वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर हल्का होने की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *