Bokaro: मिथिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 4 में विद्यापति सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Bokaro: मिथिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यापति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा–मिथिला की पहचान मैथिली भाषा की मधुरता के साथ शिक्षा, कला संस्कृति व खान-पान की विशिष्टताओं को लेकर है।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: मिथिला सांस्कृतिक परिषद द्वारा शुक्रवार की शाम सेक्टर 4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यापति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो के एसपी प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि डालमिया सीमेंट, बालीडीह, बोकारो के सीईओ प्रिय रंजन, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।

मिथिला की पहचान मैथिली भाषा की मधुरता
मुख्य अतिथि एसपी ने कहा कि मिथिला की पहचान मैथिली भाषा की मधुरता के साथ ही शिक्षा, कला संस्कृति व खान-पान की विशिष्टताओं को लेकर है। वर्तमान परिवेश में युवाओं पर आधुनिकता का प्रभाव बढ़ा है, ऐसे में शहरों में रह रहे युवावर्ग को मिथिला की संस्कृति व संस्कार से जोडे़ रखने में इस तरह के कार्यक्रमों की प्रशंसनीय भूमिका होती है। मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो की गतिविधियां प्रशंसनीय है। विशिष्ट अतिथि रंजन ने कहा कि यह संस्था विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मिथिला की कला संस्कृति के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

कलाकारों, परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर परिषद् द्वारा इस वर्ष अप्रैल में आयोजित दो दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह में नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल बोकारो के कलाकारों सहित परिषद् के सक्रिय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि एसपी व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। साथ ही मिथिला से आये शिक्षाविद अरुण कुमार झा, मंजू झा व दिगंबर झा को भी सम्मानित किया गया। परिषद् की ओर से मुख्य अतिथि प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि प्रिय रंजन व निक्की रंजन को मिथिला की परंपरानुसार पाग, शॉल व मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
स्वागत भाषण में परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने परिषद की गतिविधियों के साथ ही परिषद द्वारा संचालित सीबीएसई से प्लसटू तक संबद्धता प्राप्त मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। महासचिव अविनाश कुमार झा ने वार्षिक प्रतिवेदन में परिषद की गतिविधियों को रेखांकित किया। इस मौके पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक अरुण पाठक, उमेश कुमार झा, अविनाश झा व गायिका करिश्मा प्रसाद ने मैथिली गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। करिश्मा प्रसाद ने भगवती वंदना व श्रृंगार रस के गीत सुनाया। कार्यक्रम में की बोर्ड पर राजेन्द्र, हैंडसोनिक पर राकेश कुमार सिंह व नाल पर विश्वनाथ गोस्वामी ने संगति की। मंच संचालन परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक शंभु झा व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने किया।
सम्मान समारोह में ये थे मौजूद
मौके पर मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हरि मोहन झा, सचिव पीके झा चंदन, मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष सीमा झा, संयुक्त सचिव समरेन्द्र झा, प्रदीप कुमार झा, सहायक सचिव अविनाश झा अवि, सुनील चौधरी, योजना सचिव मिहिर झा राजू, दीपक झा, मिथिला एकेडमी स्कूल के उपाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, संयुक्त सचिव नीरज चौधरी सहित ए के झा, श्रीमोहन झा, विजय कुमार झा, सुनील मोहन ठाकुर, गंगेश कुमार पाठक, चंद्रकांत मिश्र, अमिता झा, किरण मिश्रा, उषा झा, ममता झा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *