UPSC Result 2024: गर्व है झारखंड को चिन्मय विद्यालय के सौरभ राजेंदु पर, यूपीएससी में मिला 199वीं रैंक

UPSC Result 2024 : UPSC (Union Public Service Commission) 2024 की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में चिन्मय विद्यालय के छात्र सौरभ राजेंदु को 199वीं रैंक (सामान्य वर्ग) मिला है।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: UPSC (Union Public Service Commission) 2024 की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम निकलते ही पूरे बोकारो सहित चिन्मय विद्यालय में खुशी की लहर उठने लगी। इस विद्यालय के छात्र सौरभ राजेंदु को इस अति प्रतिष्ठित परीक्षा में 199वीं रैंक (सामान्य वर्ग) श्रेणी में मिला है। सौरभ राजेंदु अतिविनम्र, आध्यात्मिक, प्रखर प्रतिभा के धनी छात्र रहे हैं। हमेशा बास्केटबॉल, चेस एवं क्रिकेट के खेल में भी अव्वल आते रहे हैं।श्रीमद्भगवत गीता पाठ प्रतियोगिता में भी स्कूल जीवन में हमेशा प्रथम आते रहे। आज भी श्रीमद्भगवत गीता उनके जीवन का आधार है। सौरभ राजेंदु नर्सरी से ही चिन्मय विद्यालय के नियमित छात्र रहे हैं।

2021 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की

सौरभ ने सन 2013 में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक लाकर पास किया। सन 2014 के आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में 969 रैंक मिला। 2018 में उन्होंने आईआईटी बीएचयू से कंप्यूटर साइंस में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगातार 2 वर्ष तक एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थान डीवीशाॅ में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की। तत्पश्चात सन 2021 में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2024 में शानदार सफलता प्राप्त किया। उन्होंने सामान्य वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर 199 वीं स्थान प्राप्त किया।

आध्यात्मिक संस्कार मेरे व्यक्तित्व में निखार लाया

सौरभ राजेंदु ने अपनी इस आदित्य सफलता का श्रेय माता इंदुबाला व पिता राजेश कुमार पाण्डे, बहन डाॅ स्वाती प्रिया, नाना नानी एवं मित्रों सहित विद्यालय शिक्षकों तथा विद्यालय के वातावरण को दिया। उन्होंने कहा कि चिन्मय विद्यालय बोकारो का मेरी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को निखारने में महान योगदान है। श्रीमद्भगवत गीता एवं विद्यालय के आध्यात्मिक संस्कार मेरे व्यक्तित्व में निखार लाया और उसे बहुत मजबूत बनाया। मैं तनाव रहित होकर अपने लक्ष्य के अनुसंधान में सतत् लग रहा और अंत तक यह सफलता मुझे प्राप्त हुई साथ ही उन्होंने कहा कि चिन्मय विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी व्यवस्था है, ऐसा वातावरण है कि अपने आप को साबित करने के लिए आपके सामने अवसर आते रहते हैं । आपकी प्रतिभा निखरती है और नेतृत्व क्षमता स्वतः विकसित होती जाती है। विद्यालय में एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में मुझे कई अवसर मिले जहां मैने अपने आप को साबित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन एवं सतत् स्वाध्याय से ही ऐसे कठिन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होती है। लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि आप विचलित ना हो, धैर्य बनाए रखें, सकारात्मक सोच विकसित करें ।

आने वाले वर्षों में विद्यालय के छात्र अधिक से अधिक संख्या में यूपीएससी में सफल हों : प्राचार्य

चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने सौरव राजेंदु को दूरभाष पर ढेरों शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि चिन्मय विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष आईआईटी जे.ई.ई, मेडिकल के अलावा यूपीएससी में प्रतिष्ठित रैंक लाकर सफल हो रहे हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि आने वाले वर्षों में इस विद्यालय के छात्र अधिक से अधिक संख्या में यूपीएससी में सफल हों कर बोकारो सहित झारखंड का नाम रोशन करेगें। स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती आचार्या चिन्मया मिशन बोकारो, विद्यालय अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन.मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा , उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने सौरभ राजेंदु कि सफलता पर ढेरों शुभकामनाएं एवं आर्शिवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *