Tenughat Jail: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी कुलदीप सोरेन की तेनुघाट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट जेल (Tenughat Jail) में बंद एक विचाराधीन कैदी कुलदीप सोरेन (24 साल ) की तेनुघाट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्या के एक मामले में तेनुघाट जेल में बंद था. जेल में पदस्थापित सिपाही के अनुसार मृतक कैदी गिरने के कारण घायल हो गया था. जख्मी हालत में जेल से तेनुघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बोकारो सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया. मृत विचाराधीन कैदी कुलदीप सोरेन महुआटांड़ का रहने वाला था. पहले हो गयी थी मौत इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब पौने नौ बजे जब कैदी को लेकर वाहन पहुंचा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार को लिखित सूचना दे दी गई हैं. पोस्टमार्टम के बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. कैदी कहां से गिरा व कैसे गिरा. इस मामले को लेकर तेनुघाट जेल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. पोस्टमार्टम के लिए बनी टीम मृतक कैदी के पोस्टमार्टम को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने एक मेडिकल टीम बनाई. मजिस्ट्रेट दिवाकर दुबे (चास सीओ) की देखरेख में तीन चिकित्सकों की टीम की टीम बनाई गयी. टीम ने कैदी का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम टीम में डॉ रवि शेखर, डॉ अरविंद कुमार व डॉ श्वेता शामिल थे.