Road Accident News: चंदनकियारी मुख्य पथ स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, मुआवजे की मांग को ले किया सड़क जाम 

Road Accident News: बोकारो जिले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी मुख्य पथ स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम के समीप शनिवार शाम दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवक का मौत हो गयी। एक जख्मी को सदर अस्पताल से धनबाद पीएमसीएच किया गया रेफर।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो जिले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी मुख्य पथ स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम के समीप शनिवार शाम दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवक का मौत हो गयी। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। लोगों का कहना है कि बनगाड़िया गांव निवासी 20 वर्षीय अजीत हांसदा और 21 वर्षीय अमित हांसदा मोटर साइकिल से चास जा रहे थे। स्टेडियम के कुछ दूरी पर पीछे से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी। टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर गया। ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य सवार जख्मी हो गया।

घायल को भेजा गया सदर अस्पताल

एक घायल युवक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक शनिचर हेमब्रम का भी हालात नाजुक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल को बेहतर इलाज के धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने चास चंदनकियारी मुख्य पथ को जाम कर दिया है।

6 घंटे तक रहा सड़क जाम

घटना के बाद लगभग 6 घंटे तक सड़क जाम जारी रहा। सड़क जाम के चलते लोग परेशान रहे। घटना की सूचना पर मौके पर चास बीडीओ प्रदीप कुमार, चास मु. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। बीडीओ कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोग व परिजन मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर डेट रहे। सडक जाम हटाने के लिए अधिकारी प्रयासरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *