Bokaro Crime News: छापेमारी करने गई बालीडीह थाना पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, दो जख्मी

Bokaro Crime News: छापेमारी करने गई बालीडीह थाना पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे दरोगा धनेश्वर महतो व आरक्षी सुखदेव गंभीर रूप से हो गये जख्मी हो।

गीता कुमारी
न्यूज इंप्रेशन
Bokaro : अवैध महुआ शराब अड्डा के खिलाफ अभियान चला रहे बालीडीह थाना पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला किया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे दरोगा धनेश्वर महतो व आरक्षी सुखदेव हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में दो पुलिस वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

दो हमलावरों को गिरफ्तार, कई आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज
मौके से पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार विकाश सिंह व गणेश सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। मामले में पुलिस ने बजरंग सिंह, राहुल सिंह, जीतू सिंह, किशन सिंह, छोटू सिंह, बुगवा सिंह, नारायण सिंह, कारू सिंह, संजय सिंह, जयपाल घटवार, मुनीबाला देवी व मनिया देवी को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है।

पुलिस टीम को घेर कर शुरू कर दिया पथराव
इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि करहरिया गांव में नारायण सिंह व मथुरा सिंह के ठिकाने पर लोकसभा चुनाव व होली को देखते हुए बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब तैयार किये जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम गुरुवार रात साढ़े बारह बजे करहरिया गांव पहुंची। मौके से 300 किलो जावा महुआ व 50 लीटर तैयार अवैध शराब बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस बीच अवैध शराब कारोबार में सलिप्त लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर कर पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें टीम के दो सदस्य जख्मी हुए। किसी तरह पुलिस टीम जान बचाकर मौके से निकली। हमले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *