Bokaro: जमीन विवाद में चली गोली व चाकू, दो युवक घायल, पुलिस मामले की रही जांच
Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की अपनी जमीन पर काम करा रहे समीर हुसैन को पड़ोस के अमन राजा ने अपनी साथियों की मदद से जबरन काम रोक दिया. काम रोकने को लेकर दो राउंड किया फायरिंग। चाकू चला कर समीर व जावेद को कर दिया जख्मी.
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की अपनी जमीन पर रविवार को काम करा रहे समीर हुसैन को पड़ोस के अमन राजा ने अपनी साथियों की मदद से जबरन काम रोक दिया. काम रोकने को लेकर उसने पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की. चाकू चला कर समीर व जावेद को जख्मी कर दिया.
दो राउंड फायरिंग हुई, पर गोली किसी को नहीं लगी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल से छोड़ दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह पुलिस की टीम राजेंद्र नगर स्थित जमीन पर पहुंची.
घटनास्थल से एक खोखा बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. पूर्व में पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. आरोपियों द्वारा किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने की बात कही गयी थी. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. बताया जाता है कि बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में अपनी जमीन पर समीर हुसैन रविवार की सुबह काम कराने गया था. घटना की सूचना समीर ने बालीडीह थाना को दी थी. थाना की टीम जमीन स्थल पर पहुंची. कागजात जांच पड़ताल के बाद काम शुरू करने को कह दिया गया. जमीन पर काम चल रहा था. दिन के साढे तीन बजे अमन साथियों के साथ यहां पहुंचा और चल रहे काम को रोक दिया. इसके बाद दोनों के बीच बकझक शुरू हो गयी. अमन ने पिस्टल से दो राउंड गोली फायर कर दी. किसी को गोली नहीं लगी. उसके बाद चाकू चलाया दिया. जिसमें समीर के साथ एक अन्य घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
13 डिसमिल जमीन एग्रिमेंट कराया
पीड़ित समीर हुसैन ने बताया कि उसने एक जमीन के 13 डिसमिल का एग्रीमेंट कराया है. रविवार की सुबह से इस पर काम कर रहा था. सुबह पुलिस भी आयी थी. कागजात देखने के बाद पुलिस लौट गयी. पुलिस के लौट के बाद अमन, राजा व महबूब पहुंच कर सभी को खोजने लगे. वहां जावेद मिला. उसके उपर दो राउंड फायरिंग की गयी. जब गोली नहीं लगी, तो धारदार हथियार व लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. हमले में जावेद घायल हो गया. समीर हुसैन ने एसपी व डीएसपी के समक्ष शिकायत की.