Bokaro: मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज, एक पक्ष के दो आरोपी को भेजा गया जेल
Bokaro: बीते 11 नवंबर की रात करीब सवा नौ बजे बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ बिरसा चौक पर हुए मारपीट मामले में एक पक्ष के दो आरोपी को जेल भेज दिया गया। सेक्टर 3डी निवासी अनिल कुमार राय ने थाने में कराई थी प्राथमिकी दर्ज।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बीते शनिवार यानि 11 नवंबर की रात करीब सवा नौ बजे बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ बिरसा चौक पर हुए मारपीट मामले में एक पक्ष के दो आरोपी को जेल भेज दिया गया। सेक्टर 3डी निवासी अनिल कुमार राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि शनिवार को रात नया मोड बिरसा चौक पर अपने दोस्तों के साथ कार में बैठे हुए थे। वहीं, अचानक 10-15 लड़के डंडे और हॉकी स्टिक के साथ आए और खड़ी कार पर हमला बोल दिया। जिसमें सिटी पुलिस ने घटनास्थल से पकड़े गए सेक्टर 2ए निवासी सहदेव कुमार उर्फ बिट्टू कुमार व कैंप वन माराफारी के दीपक कुमार सिंह को जेल भेज दिया। वही, दूसरे पक्ष से अमरेन्द्र कुमार की शिकायत पर रामावतार विजयवाड़ा, सिकंदर यादव, अनिल कुमार राय, मंदू कुमार, शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य को मारपीट का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया।