Crime News: सूचना मिलते ही पहुंची ललपनिया थाना की पुलिस, घटनास्थलों का निरीक्षण कर व गृहस्वामियों से पूछताछ कर शुरू की तहकीकात, चोरी की इस घटना से टीटीपीएस कॉलोनी के सभी लोग काफी चिंतित।
कुमार पप्पू न्यूज इंप्रेशन
Bokaro/Bermo: बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया स्थित टीटीपीएस कॉलोनी के पांच बंद आवासों में चोरी हो गई। शनिवार की रात एक साथ पांच क्वार्टरों को निशाना बनाकर नकद रुपये व जेवरात चोर ले गए। रविवार को सूचना मिलते ही ललपनिया थाना की पुलिस पहुंची और घटनास्थलों का निरीक्षण कर व गृहस्वामियों से पूछताछ कर तहकीकात शुरू की। चोरी की इस घटना से टीटीपीएस कॉलोनी के सभी लोग काफी चिंतित हैं। चोरी की घटना टीटीपीएस के डी टाइप 52 नंबर क्वार्टर के चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, क्वार्टर नंबर-69 निवासी सलीम अंसारी एवं 87 नंबर क्वार्टर निवासी राजीव कुमार मित्रा सहित ई टाइप के 40 नंबर क्वार्टर निवासी प्रदीप बरनवाल और अमित जैन के क्वार्टर नंबर-48 में घटी।
सूचना मिलने पर खोजी कुत्ते के साथ पहुंची पुलिस टीम इस चोरी की सूचना मिलने पर खोजी कुत्ते के साथ पुलिस टीम टीटीपीएस कॉलोनी पहुंची। टीम में मुख्य रूप से गोमिया अंचल के आरक्षी निरिक्षक महेश प्रसाद, ललपनिया थाना प्रभारी शशिशेखर एवं महुआटांड़ थाना के सबइंस्पेक्टर रंजीत कुमार यादव शामिल थे। उन्होंने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की। साथ ही भुक्तभोगियों व पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की। कॉलोनी वासियों ने बताया कि टीटीपीएस की इस आवासीय कॉलोनी के पांच क्वार्टरों में एक साथ चोरी की वारदात होने से सनसनी फैल गई है। चोरी की इन घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस एवं टीटीपीएस प्रबंधन को चुनौती दी है। इस कॉलोनी में सुरक्षा के लिए टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से एसआइएस के सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती की गई है, जो सिर्फ डी टाइप एवं ऑफिसर्स कॉलोनी में ही पहरेदारी करते हैं। शेष आवासों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
सभी पांच क्वार्टरों के दरवाजे का टूटा हुआ था ताला टीटीपीएस कॉलोनी के ई टाइप 40 नंबर क्वार्टर निवासी प्रदीप बरनवाल ने बताया कि शनिवार की देर रात लगभग एक बजे वह अपने क्वार्टर में ताला लगाकर रामगढ़ के घाटो से अपने पारिवारिक सदस्यों को लाने गए थे। वहां से तड़के लगभग तीन बजे लौटे तो देखा कि क्वार्टर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।अंदर जाने पर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरे पड़े थे। उनके क्वार्टर से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात एवं पांच हजार रुपये नकद चोर ले गए। वहीं, 48 नंबर क्वार्टर निवासी के भाई ने बताया कि अमित जैन का इलाज रांची में हो रहा है। इसलिए उनके क्वार्टर में ताला लगा हुआ था। उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी में रखे लगभग एक लाख रुपये नकद एवं 32 चांदी के सिक्के सहित अन्य कई कीमती समान टपा ले गए। जबकि डी टाइप के चंद्रशेखर प्रसाद सिंह तीन दिन पहले सपरिवार सासाराम गए हुए हैं। सलीम अंसारी अपनी बेटी की शादी कराने असनापानी और राजीव कुमार मित्रा हैदराबाद गए हुए हैं। इसलिए उक्त तीनों के क्वार्टरों से क्या-क्या चोरी हुई, फिलहाल ब्योरा नहीं मिल पाया।
जांच-पड़ताल करने में जुटी है पुलिस टीम गोमिया अंचल के आरक्षी निरीक्षक महेश प्रसाद ने बताया कि ललपनिया स्थित टीटीपीएस कॉलोनी के जिन पांच बंद आवासों में चोरी हुई है, उसका निरीक्षण कर जांच-पड़ताल करने में पुलिस टीम जुटी हुई है। साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है और कॉलोनी में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्त में लिया जा सके।