Bokaro: एहतियात के मद्देनजर पुलिस बोकारो के होटलों में ठहरनेवालों की कर रही है पड़ताल

Bokaro: बोकारो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह है अलर्ट। बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर होटलों व लॉजों में चलाया गया जांच अभियान।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, यातायात डीएसपी पूनम मिंज, चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम सिंह की देखरेख में जांच अभियान चलाया गया। एहतियात के तौर पर गत शनिवार पूरी रात चास व बोकारो के सभी होटलों व लॉज में जांच अभियान चलाया गया।
रजिस्टर की जांच की गयी
सेक्टर 4 क्षेत्र में इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू, बीएस सिटी क्षेत्र में इंस्पेक्टर संजय कुमार, चास क्षेत्र में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, चास मुफ्स्सिल थाना प्रभारी नारेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी जांच में पुलिस बल के साथ जुटे रहे। इसके अलावे कई पुलिस अधिकारियों को भी टीम में शामिल किया गया था। पुलिस अधिकारियों की टीम ने इस दौरान होटल के काउंटर पर रखे रजिस्टर से आने-जानेवालों की सूची देखी। होटल व लॉज के हर कमरे में रहनेवालों की जांच की गयी। सभी के आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र से रहनेवाले व्यक्ति की मिलान की गयी।

450 से पुलिस जवानों की तैनाती
बोकारो आने के कारण पूछे गये। वापसी की तिथि की जानकारी ली गयी। साथ ही होटल संचालकों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिये गये। ठहरे हुए व्यक्ति की किसी भी हरकत के संदिग्ध होने पर सूचित करने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि सुरक्षा के मद्देनजर बोकारो में अतिरिक्त साढे चार सौ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जिला बल, सीआरपीएपफ, सीआइएसएफ, एसआइएसएफ, होमगार्ड सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुडे महिला-पुरूष जवान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *