Swachhata Hi Seva Campaign : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में श्रमदान किया
Swachhata Hi Seva Campaign : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले 1 अक्टूबर यानि रविवार को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। इसी के तहत बोकारो जिले में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक सरकारी कार्यालयों, सदर अस्पताल, सरकारी व निजी स्कूलों सहित अन्य संगठनों की ओर से अभियान को चलाया गया, आमजनों ने ली स्वच्छता की शपथ।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले 1 अक्टूबर यानि रविवार को देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान (Swachhata Hi Seva Campaign) के तहत श्रमदान किया गया। इसी के तहत बोकारो जिले में उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक सरकारी कार्यालयों, सदर अस्पताल, सरकारी व निजी स्कूलों सहित संगठनों इस अभियान को चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चलाया गया। जिला मुख्यालय में डीएसडब्लयूओ मेनका के नेतृत्व में सखी वन स्टाप सेंटर/हवाई अड्डा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती के नेतृत्व में जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
वहीं, चास नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में रिहायसी इलाकों, मार्केट क्षेत्र, विभिन्न चौक-चौराहों, स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा स्थल, गरगा नदी तट, विभिन्न धार्मिक स्थलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास, बाजार समिति में अभियान चलाया गया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट 26वीं बटालियन कमलेंद्र प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव नीभा रंजन लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी छबिबाला बरला, मेघनाथ चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर आम जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने चलाया स्वच्छता अभियान
26वीं वाहिनीं, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल चास एवं बोकारो में स्वच्छता अभियान चलाया। कमाण्डेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। वाहिनी के अधिकारियों, कार्मिकों के सहयोग से सदर अस्पताल के आसपास सफाई की गयी। अभियान में कमाण्डेंण्ट कमलेन्द्र प्रताप सिंह, नारायण बलाई, द्वितीय कमान अधिकारी, अनिल कुमार, उप कमाण्डेंट डॉ रिषभ शेखर, सहित जवानों ने भाग लिया।