DAV Public School: डीएवी के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से पढ़ाया धर्म व इंसानियत का पाठ

DAV Public School: डीएवी के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से पढ़ाया धर्म व  इंसानियत का पाठ

DAV Public School: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में डॉ राधा कृष्ण सहोदया कॉम्प्लेक्स का नाट्य प्रतियोगिता आयोजित. विद्यार्थियों ने धर्म और इंसानियत का पाठ नाटक के माध्यम से पढ़ाया.

न्यूज़ इंप्रेशन संवाददाता

Bokaro: डीएवी स्कूल ( DAV Public School) सेक्टर 6 के विद्यार्थियों ने मंगलवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में डॉ राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स की ओर से आयोजित नाट्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने धर्म और इंसानियत का पाठ नाटक के माध्यम से पढ़ाया.
प्राचार्य बीएमएल दास ने कहा कि हर विद्यार्थी में एक कलाकार छिपा होता है. उस कलाकार को सही समय व सही मंच की जरूरत होती है. डीएवी सदैव ऐसे कलाकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करती रही है. विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिस तरह अपनी नाटिका का प्रदर्शन किया है. वह काबिले तारीफ है.
धर्म नहीं देता है गलत शिक्षा
विद्यार्थियों ने इसके माध्यम से बताने की कोशिश की है कि धर्म और इंसानियत को हमें गलत नजर से कभी भी नहीं देखना चाहिए. धर्म कभी भी गलत शिक्षा नहीं देता है. इसकी गहराई में हम जाएं तो पाएंगे कि इंसानियत की पाठ यही से शुरू होती है. धर्म कभी भी इंसान को किसी सरहद व सीमा में नहीं बंधता है. बल्कि एक दूसरे को समझने की ताकत प्रदान करता है. धर्म इंसानियत को एक बल प्रदान करता है. साथ ही आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है. इंसानियत की रक्षा के लिए धर्म की रक्षा जरूरी है. इस तरह धर्म की रक्षा के लिए इंसानियत की रक्षा सबसे जरूरी है.

विद्यार्थियों ने किया भावनाओं को प्रदर्शित
लघु नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी अंदर की भावनाओं को प्रदर्शित किया है. लघु नाटिका के मंचन में बाल कलाकार अनुज्ञा, सौम्या, मान्या, फरहान, अंकित, सम्राट, दृति, अनन्या, सोमक, वैभव, हनी आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने पर अतिथियों ने टीम के सभी बाल कलाकार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. टीम नेतृत्व स्वरूप नाथ ने किया. टीम के सफल मंचन पर नागेंद्र प्रसाद, बाल शेखर झा, श्याम भूषण श्रीवास्तव, कुमार समरेश, प्रशांत कुमार, गौतम कुमार सिंह, ममता कुमारी, भावना घाले, रूबी यादव, रूपा कुमारी, नेहा कुमारी, पुतुल कुमारी सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *