Bokaro Crime News: अलग-अलग बॉर्डर व चेकनाका पर जांच अभियान चलाकर एसएसटी ने तीन लाख 47 हजार किया जब्त

Bokaro Crime News: अलग-अलग बॉर्डर व चेकनाका पर जांच अभियान चलाकर एसएसटी ने तीन लाख 47 हजार किया जब्त। बोकारो-धनबाद बॉर्डर तेलमोच्चो ब्रिज के पास से मछली कारोबारी से दो लाख 40 हजार किया वरामद। मिर्धा बंगाल चेकनाका से इलग-अलग कार से 51 हजार व 56 हजार रुपया जब्त किया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर स्टेटिक सर्विलांस टीम बॉर्डर इलाके में जांच अभियान चला रही है। एसएसटी ने अलग-अलग स्थानों पर जांच के दौरान नगदी जब्त किया।
जांच के दौरान दो लाख 40 हजार जब्त
जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बोकारो-धनबाद बॉर्डर तेलमोच्चो ब्रिज के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम ने अभियान चलाया। इसी दौरान झरिया के मछली कारोबारी अजय निषाद की कार से जांच के दौरान दो लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए। मछली व्यवसायी को सात दिनों के अंदर रुपए से संबंधित कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। मछली कारोबारी अजय निषाद ने बताया कि वो मछली का कारोबार करते है उनके गाड़ी में रुपया मछली बिक्री का था। जिसे लेकर धनबाद जा रहा था।
दो अलग-अलग कार से नगदी जब्त
पिंड्राजोरा क्षेत्र के नगेन मोड़ के समीप स्थित मिर्धा बंगाल चेकनाका से पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार व दंडाधिकारी ने अलग-अलग कार से 51 हजार व 56 हजार रुपया जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बंगाल की और से आ रही एक कार से 51 हजार रुपया तथा दूसरे कार से 56 हजार बंगाल से चास की ओर ले जाते हुए दंडाधिकारी व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी व पुलिस बाल द्वारा पकड़ कर जब्त किया गया। बताया जाता है कि उसमें से एक कार शादी समारोह में जा रही थी। उसने पुलिस के समक्ष शादी समारोह में जाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *