Shankar Ravani Murder Case: अभियुक्त के निशानदेही पर शंकर रवानी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने भारत एकता कोऑपरेटिव कॉलोनी से किया बरामद 

Shankar Ravani Murder Case: अभियुक्त के निशानदेही पर शंकर रवानी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भारत एकता कोऑपरेटिव कॉलोनी से किया गया बरामद। संलिप्त अपराधी वीरेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस ने बिहार के होटल शिमला भगवान बाजार छपरा से सोमवार को गिरफ्तार किया।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के चर्चित शंकर रवानी हत्याकांड (18 जुलाई 2024) में बोकारो पुलिस को एक और सफलता मिली है। हत्या कांड में संलिप्त अपराधी वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र प्रसाद यादव को बोकारो पुलिस ने बिहार के होटल शिमला भगवान बाजार छपरा से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। बोकारो जिला के एसपी पूज्य प्रकाश ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद हो गया है। उस कांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त अवैध शराब के निर्माण में भी संलिप्त था। उसके ठिकानों पर छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टून विदेशी शराब भी बरामद किए गए। बरामद प्रतिबंधित अवैध ऑटोमेटिक हथियार एवं जिंदा गोली के साथ ही विदेशी शराब के संबंध में अलग से कांड दर्ज किया जा रहा है। इससे पहले उन अभियुक्तों के खिलाफ हरला थाना में कांड संख्या 78/2024 को मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित एसआईटी

उसके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक बोकारो नगर आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने पांच अभियुक्तों अतीक कुमार सिंह उर्फ अशोक सम्राट, राजेन्द्र दूबे उर्फ राज दूबे, परिक्षित सिंह उर्फ राजा सिंह, अनित रवानी एवं श्यामल रवानी को घटना में प्रयुक्त तीन वाहन एवं कई मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। साथ ही इस कांड में शामिल महत्वपूर्ण अप्राथमिकी अभियुक्त वीरेन्द्र प्रसाद उर्फ वीरेन्द्र प्रसाद यादव को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त प्रतिबंधित पिस्टल के साथ-साथ अन्य ऑटोमेटिक हथियार आदर्श को-ऑपरेटीव कॉलोनी सेक्टर-12 बीकारो से एवं घटना में प्रयुक्त डिजायर कार धनबाद जिला के गोविन्दपुर से जब्त किया गया। फिलहाल शूटर की तलाश जारी है।अभियुक्त वर्तमान में शंकर कॉलोनी वेकार वॉध इन्फा जेशु किड्स स्कूल धनबाद व भारत एकता कॉलोनी प्लॉट नं-135वी थाना सेक्टर-12 जिला बोकारो में आता जाता था।

बरामद हथियारों का जखीरा व शराब का कार्टून

वीरेंद्र की निशानदेही पर एक रायफल एके 47 के साथ दो मैग्जीन 92 राउंड गोली, एक कारबाइन के साथ दो मैग्जीन, एक सिक्सर, चार पिस्टल पांच मैग्जीन के साथ, जीरो प्वाइंट 38 का 60 राउंड गोली, नौ एमएमए का 100 राउंड गोली के अलावे हत्याकांड में प्रयोग किया गया गोल्डन कलर का कार जेएच09एल-7397 के साथ अलग-अलग कंपनी के 65 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफतार अभियुक्त पर बीएस सिटी थाना में 19 सितंबर 2020 को कांड संख्या 195/2020 दर्ज है।

छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

छापेमारी दल में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला इस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभास कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी निवास कुमार सिंह, पुअनि प्रभात कुमार, आरक्षी योगेंद्र कुमार, आरक्षी रंजीत रंजन, सिदेश्वर सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *