Science Exhibition in St Xavier School: संत जेवियर्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन, एसपी ने कहा–प्रदर्शनी से रचनात्मक क्षमता को मिलता है बल
Science Exhibition in St Xavier School: संत जेवियर्स स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, लगाए गये 102 मॉडल, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
बोकारो : बोकारो शहर के सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स विद्यालय में शनिवार को आर्ट एंड क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो एसपी प्रियदर्शी, विशिष्ट अतिथि बीएसएल टीए सीजीएम कुंदन कुमार, प्राचार्य फादर अरूण मिंज ने संयुक्त रूप से किया.
एसपी श्री आलोक ने कहा कि हर बच्चे में एक वैज्ञानिक मौजूद रहता है. स्कूल अवस्था में अंदर की रचनात्मक क्षमता को बाहर निकालने में स्कूल मददगार साबित होता है. ऐसे में भविष्य में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिभावक मेहनत करें.
हर बच्चों में कुछ न कुछ है एक्स्ट्रा
प्राचार्य श्री अरूण ने कहा कि विज्ञान व कला का संगम अद्वितीय होता है. हर बच्चों में कुछ न कुछ एक्स्ट्रा है. हम उसे निखारने की कोशिश में हमेशा जुटे रहते हैं. प्रदर्शनी में विज्ञान, कला व क्राफ्ट से जुडे 102 रोचक मॉडल लगाए गये थे. मॉडल के माध्यम से बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया.
मीडिल से लेकर प्लस टू तक के नतीजे