SBI Mega Loan Mela: भारतीय स्टेट बैंक का दो दिवसीय दिवाली लोन मेला, उप माप्रबंधन ने कहा—ग्राहकों के सपनों को उड़ान देने के उद्देश्य से किया गया है मेला आयोजित

SBI Mega Loan Mela: भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 4 में ग्राहकों को आसान और किफायती ऋण सुविधा प्रदान करने हेतु दो दिवसीय मेगा कार एवं गृह ऋण मेला, शुक्रवार (17 अक्टूबर ) तक आयोजित

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार को मेगा लोन मेला का आयोजन किया गया है। ग्राहकों को आसान और किफायती ऋण सुविधा प्रदान करने हेतु यह मेगा कार एवं गृह ऋण मेला शुक्रवार (17 अक्टूबर ) तक रहेगा।

जिसका उद्घाटन धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उप महाप्रबंधक ने कहा कि यह मेला शहर वासियों के लिए एक अवसर की तरह है जो भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस त्योहारी मौसम में ग्राहकों के सपनों को उड़ान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

बिल्डर्स व कार डीलर लगाए हैं अपने अपने स्टाल 

लोन मेले में शहर के सभी प्रतिष्ठित बिल्डर्स और कार डीलर द्वारा अपने स्टाल लगाए गए हैं। बोकारोवासियों के लिए सुनहरे अवसर के रूप में एक ही छत के नीचे सपनों का घर, पसंदीदा कार, टेस्ट ड्राइव, साइट विजीट, त्वरित ऋण निष्पादन आदि सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यहां स्वीकृत होने वाले ऋण धारकों को शून्य प्रोसेसिंग शुल्क और विभिन्न ऋणों पर आकर्षक ब्याज दर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मेले में भारतीय स्टेट बैंक के सभी शहरी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने लोगों से ऋण मेले में आकर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को ऋण संबंधी जानकारी व सहायता के लिए समर्पित मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *