Sarkar Aapke Dwar Karykarm 2024: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बड़ी घोषणा, कहा—झारखंड में फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार तो सभी गरीब परिवारों को दिए जाएंगे एक-एक लाख रुपये
Sarkar Aapke Dwar Karykarm 2024: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के ललपनिया स्थित फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में की कई घोषणा। साथ ही करम पर्व की पूर्व संध्या की सौगात के तौर पर राज्य की माताओं-बहनों व बेटियों के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त की राशि किया निर्गत। बोकारो व रामगढ़ जिले को लगभग 753 करोड़ रुपए की 733 योजनाओं का दिया तोहफा, दोनों जिले के हजारों लाभुकों के बीच लगभग 342 करोड़ 90 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का किया वितरण।
कुमार पप्पू
न्यूज इंप्रेशन
Bokaro/Lalpaniya: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की, कहा-झारखंड में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो सभी गरीब परिवारों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। वे बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के ललपनिया स्थित फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त घोषणा सहित अन्य कई घोषणा भी की। साथ ही करम पर्व की पूर्व संध्या की सौगात के तौर पर राज्य की माताओं-बहनों व बेटियों के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त की राशि निर्गत किया और बोकारो एवं रामगढ़ जिले को लगभग 753 करोड़ रुपए की 733 योजनाओं का तोहफा दिया। उन योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने को तत्पर है। हमारा लक्ष्य है कि लोगों को उनके घर के दरवाजे पर जाकर सरकारी सेवाएं प्रदान की जाएं। झारखंड की सरकार अब राज्य की राजधानी रांची से नहीं, बल्कि आमजनों घर से और लोगों के परामर्श से चलेगी। पहले गावों व शहरों में 2-4 बुजुर्ग लोगों को ही सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मिलती थी, लेकिन मैंने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू कर ऐसा प्रविधान किया कि सभी बुजुर्गों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही बच्चियों को बोझ समझने की प्रवृत्ति को दूर कर बेटियों की पढ़ाई व शादी की जवाबदेही राज्य सरकार उठा रही है। बेटियों को पढ़ाई के लिए सावित्री बाई फुले योजना के तहत आर्थिक सहायता दिए जाने के अलावा इंजीनियर, डॉक्टर व ऑफिसर बनाने के लिए लोन भी दिया जा रहा है। झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां के बच्चों को सरकार अपने खर्च पर विदेश पढ़ने के लिए भेज रही है। जो युवा स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं, उनको मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का लोन राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारा प्रयास युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर से बेहतर अवसर प्रदान करना है। झारखंड के लोगों को 200 यूनिट निशुल्क बिजली दी जा रही है। पहले का जो भी बकाया बिजली बिल था, उसे माफ कर दिया गया है।
अपार जनसमर्थन के बल पर देंगे विपक्षियों को पटकनी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेताओं के दुष्प्रचार के प्रति झारखंड के सभी लोग सचेत रहें। वे लोग यहां के लोगों में धर्म और अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर विद्वेष फैलाने में लगे हुए हैं। क्योंकि विपक्षी दल के लोगों को आभास हो गया है कि दो-तीन माह के बाद झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपार जनसमर्थन के बल पर हम विपक्षियों को पटकनी देंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, विनोद बिहारी महतो एवं शिबू सोरेन जैसे वीरों की है। यहां के लोग न गोली से न जेल जाने से डरते हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप सबका समर्थन रहा तो वे हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने लोगों को अपनी ओर इशारा करते हुए कहा कि जब हम सरकार में आए थे तब हमारा हुलिया कैसा था, आप सब लोगों ने देखा था। उसके विपरीत, अब देख लीजिए विपक्ष ने मेरे हुलिया को कैसा कर दिया। विपक्ष के लोग मुझ पर झूठा आरोप लगाते रहे और जेल में डलवा दिया। फिर भी झारखंडवासियों की सेवा का मेरा हौसला पस्त नहीं हुआ। क्योंकि गरीब-गुरबों का आशीर्वाद मेरे साथ है। इसलिए विपक्ष के लोग मेरा बाल बांका भी नहीं कर सके और आज मैं पुनः आप सबके बीच में हूं।

किसानों-पशुपालकों की आय वृद्धि का हो रहा प्रयास
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले झारखंड प्रदेश में किसानों और पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार कई योजना संचालित कर रही है। एक तरफ किसानों के दो लाख रुपये तक के लोन माफ करने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है तो दूसरी ओर बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और दीदी बाड़ी योजना के जरिए किसानों को वैकल्पिक कृषि के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी आय में बढ़ोतरी के लिए निरंतर प्रयास हो रहा है। उन्होंने ने कहा कि हमारे किसान सशक्त बनेंगे, तभी हमारा राज्य मजबूत व समृद्ध बनेगा। इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार अब गांव व देहात से चल रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके।
बोकारो को 302 व रामगढ़ जिला को 431 योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने बोकारो एवं रामगढ़ जिले को लगभग 753 करोड़ 44 लाख रुपये की 733 योजनाओं का तोहफा दिया। उसके तहत बोकारो को 302 व रामगढ़ जिला को 431 योजनाओं की सौगात मिली। वहीं, मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला अंतर्गत 52594.26 लाख रुपये की 302 योजनाओं और रामगढ़ जिला अंतर्गत 40872.20 लाख रुपये की 431 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया। साथ ही बोकारो एवं रामगढ़ जिला के हजारों लाभुकों के बीच लगभग 342 करोड़ 90 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी मुख्यमंत्री ने किया।
बोकारो उपायुक्त ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बोकारो जिला की उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने पौधा व अंगवस्त्र देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया। कार्यक्रम में हजारों महिलाओं व पुरुषों की उपस्थिति के बीच मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, विधायक व अधिकारी भी मंचासीन थे। उनमें मुख्य रूप से मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो महतो, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, आइजी, कोयला प्रक्षेत्र डॉ. एस माइकल राज, डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, बोकारो जिला के एसपी प्रकाश पुंज, बोकारो जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल आदि के अलावा रामगढ़ के उपायुक्त व एसपी समेत बोकारो व रामगढ़ जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल थे।

