Bokaro : रोटरी कपल ऑफ़ बोकारो मिडटाउन क्लब ने चंदनकियारी क्षेत्र के भेलाटांड़ में तीन चापाकल की करवाई मरम्मत

Bokaro में रोटरी कपल ऑफ़ बोकारो मिडटाउन क्लब ने चंदनकियारी क्षेत्र के भेलाटांड़ में तीन चापाकल की मरम्मत करवाई।चापाकल खराब होने से गांव के निवासी मजबुरी में कुंआ और तालाब के पानी पीने को थे मजबूर।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: रोटरी कपल ऑफ़ बोकारो मिडटाउन क्लब की ओर से चंदनकियारी क्षेत्र के भेलाटांड़ में तीन चापाकल की मरम्मत करवाई गई।चापाकल खराब होने के कारण यहां के निवासी मजबुरी में कुंआ और तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर थे। साफ पानी नहीं मिलने से गांव के लोग बीमार भी हो रहे थे।

भेलाटांड गांव में रहते हैं 48 परिवार

रोटरी अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने कहा कि गांव में चापकाल तो है पर ख़राब होने के कारण बेकार था। वहाँ के निवासियों ने उनसे संपर्क करके सहायता माँगी थी। क्लब ने चंदनकियारी क्षेत्र के 10 गांव के चापकाल, जो ख़राब होने के कारण बेकार पड़े है, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है। यह काम पिछले दस दिनों से किया जा रहा है। सचिव मिनी कपूर ने कहा कि भेलाटांड गांव में 48 परिवार रहते हैं। चापाकल ठीक होने से वो लाभान्वित होंगे और वे साफ पानी पी सकेंगे। प्रवक्ता अनूप अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही बाकी के चापाकल जब ठीक हो जाएंगे तो इसकी जानकारी दी जाएगी।

स्थानीय लोगों के लिए होगा उपयोगी 

यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है, जिसका उद्देश्य गांव के जल संसाधन को सुनिश्चित करना है। स्थानीय निवासियों ने रोटरी क्लब के इस पहल को बहुत सराहा और धन्यवाद दिया। रोटरी सदस्य राजा जैन ने कहा कि हम एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जो सभी के लिए सुखमय और समृद्ध हो। स्वस्थ जीवन के लिए साफ पानी की जरूरत है। इस कार्यक्रम में कविता जैन, अलका जैन, सजन कपूर, उमेश जैन, पुनीत जोहर, दिव्या जोहर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *