रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन ने जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4, अयप्पा मंदिर सेक्टर 5, और राम मंदिर सेक्टर 1 में व्हील चेयर दान किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन ने शहर के विभिन्न मंदिरों में विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर डोनेट करने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के तहत क्लब ने जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4, अयप्पा मंदिर सेक्टर 5, और राम मंदिर सेक्टर 1 में व्हील चेयर दान की हैं। इसके अलावा एलएच कॉलोनी में रहने वाले विकलांग गुलशन कुमार को नौकरी पर जाने के लिए साइकिल रिक्शा भी प्रदान की गई है।
विकलांग व्यक्तियों को समान अवसर है प्रदान करना क्लब के अध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में विकलांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्हें अपने अधिकारों का उपयोग करने में मदद करना है। यह पहल हमारे इसी उद्देश्य की दिशा में एक कदम है। सेक्रेटरी पुनीत जोहर ने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हुई कि हमारी पहल से विकलांग व्यक्तियों को लाभ होगा और वे अपने
जीवन को बेहतर बना पाएंगे।
सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए किया जाता है काम असिस्टेंट गवर्नर साजन कपूर ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन हमेशा से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करता आया है और यह पहल हमारे इसी उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर मंदिरों की व्यवस्था समिति, पुजारियों और स्थानीय लोगों ने रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन को उनकी इस पहल की सराहना की। इस मौके पर राजा जैन, अनूप अग्रवाल, सजीव त्रेहान, विकास, दिव्या सहित अन्य मौजूद थे।