Rotary Club Of Bokaro: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने जीता बेस्ट क्लब व बेस्ट लेडी प्रेसिडेंट का अवार्ड, होटल हंस रिजेंसी में विदाई समारोह का आयोजन।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता। Bokar: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 ( बिहार व झारखंड) की ओर से आयोजित समारोह में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स को सत्र 2023-24 में किए गए सामाजिक कार्यों के आधार पर बेस्ट क्लब चुना गया। पुरस्कार समारोह का आयोजन जमशेदपुर के होटल क्रूज में किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के बेस्ट लेडी प्रेसिडेंट का पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी बोकारो मिडटाउन कपल्स को 10 अवार्ड दिए गए। रोटेरियन शिव अग्रवाल को तीन पुरस्कार दिए गए जिसमें स्टार रोटेरियन का पुरस्कार शामिल है। रोटेरियन मोहित अग्रवाल को बेस्ट न्यू रोटेरियन का पुरस्कार मिला। सामूहिक प्रयास का है फल अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता क्लब के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास का फल है। उन्होंने सेक्रेटरी मिनी कपूर एवं सजन कपूर को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन दोनों के निःस्वार्थ के कारण ही हम इतने सारे सामाजिक कार्यक्रम कर सके। 30 जून समाप्त हो रहा है कार्यकाल अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। बेहतर तरीके से इनका कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्यपर में क्लब के सदस्यों ने होटल हंस रिजेंसी में विदाई समारोह का आयोजन किया। सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष का कार्यकाल हमसबों के लिए प्रेरणादाय होगा। इस अवसर पर रोटरी बोकारो, रोटरी चास व बोकारो मिडटाउन कपल्स के सदस्य मौजूद रहे।