Rotary Club Chas: रोटरी क्लब चास ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण, अमरदीप ने कहा—जरूरतमंदों की मदद समाज का दायित्व
Rotary Club Chas: रोटरी क्लब चास की ओर से सेक्टर 12 स्थित आसस विद्यालय प्रांगण में जयपाल नगर के रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बढ़ती ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब चास की ओर से सेक्टर 12 स्थित आसस विद्यालय प्रांगण में जयपाल नगर के रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा उपयोग किये हुए कपड़ों का वितरण भी काफी संख्या में किया गया।
वंचित परिवारों के उत्थान के लिए क्लब सदैव रहा समर्पित
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा की वंचित परिवारों के उत्थान के लिए रोटरी क्लब सदैव समर्पित रहा है। कहा की करूणा का छोटा सा कार्य भी बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।
ऐसे गरीब की मदद करें जो आशा से भरी जिंदगी जी सके
संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करें ताकि वे उम्मीद एवं आशा से भरी जिंदगी जी सके। कार्यक्रम के संयोजक कुमार अमरदीप ने कहा कि नीरस जीवन जी रहे बेसहारा लोगों की जिंदगी में रोटरी क्लब रोशनी की किरण लाने की कोशिश कर रही है। सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की पीड़ा को कम करना ही संस्था का उद्देश्य है।
कार्यक्रम के आयोजन में इनका रहा सहयोग
बड़े दिन के अवसर पर बच्चों के बीच केक, कप केक और चॉकलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रवण कुमार, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा,रितु अग्रवाल, पूर्वी केजरीवाल, अर्चना सिंह, शेल रस्तोगी, विपिन अग्रवाल, प्रेम शंकर सिंह, समाजसेवी योगो पूर्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।