Rotary Club Chas: दीपावली के पूर्व आसस विद्यालय के बच्चों को उपहार देकर, रोटरी क्लब चास ने मनाई दीपावली

Rotary Club Chas: रोटरी क्लब चास के सदस्यों ने सेक्टर 12 बियाडा कॉलोनी स्थित आसस विद्यालय के बच्चों को दीपावली पूर्व उपहार देकर उनके साथ मनाई दिपावली और बांटी खुशियां।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: रोटरी क्लब चास (Rotary Club Chas) के सदस्यों ने शनिवार को सेक्टर 12 बियाडा कॉलोनी स्थित आसस विद्यालय के बच्चों को दीपावली पूर्व उपहार देकर उनके साथ दिपावली मनाई और खुशियां बांटी। रोटरी क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि दीपावली में सिर्फ अपने घरों में ही खुशियां न मनायें बल्कि कमजोर वर्ग के बच्चों के जीवन में भी खुशियां लाएं। स्कूल के प्रांगण में श्रीमद राजचंद्र मिशन ई क्यूब द्वारा उपलब्ध कराए गए मोमबत्ती, नए वस्त्र, टॉफी, तकिया, कृत्रिम आभूषण, कॉपी का वितरण बच्चों के बीच किया गया। विद्यालय के 10 सबसे होनहार बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स उपलब्ध करा सम्मानित किया गया।

मकसद है हर चेहरे पर मुस्कान लाना
संयोजक कुमार अमरदीप ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य है हर चेहरे पर मुस्कान लाना। श्रीमद राजचंद्र मिशन बोकारो चैप्टर की अध्यक्ष श्रुति सेठ ने कहा की दीपावली खुशियों का पर्व है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य संभव है। रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि जो बच्चे पैसे के अभाव में अच्छे से त्यौहार नहीं मना सकते, उनके साथ इस तरह के आयोजनों से मन को खुशी मिलती है।

बच्चों संग खुशियां बांटने का एक प्रयास

रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि यह कार्यक्रम रोटरी चास द्वारा एक छोटा सा प्रयास है, बच्चों संग खुशियां बांटने का। उन्होंने कहा कि ये छोटी खुशियां ही बड़ी खुशीयों का आधार बनती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजीत सिंह, विनोद चोपड़ा, बिनय सिंह, भवनीत सिंह, जसप्रीत कौर, श्रीमद राजचंद्र मिशन ई क्यूब के सदस्यगण, समाजसेवी योगो पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *