Bokaro : वृद्ध सेवा आश्रम के 15 बुजुर्गों को दूध उपलब्ध हो, इसके लिए रोटरी क्लब चास ने दिया 18 हजार रुपए
Bokaro के चास सोलागडीह स्थित वृद्ध सेवा आश्रम में रह रहे 15 बुजुर्गों को अगले छह महीने तक दूध उपलब्ध कराने के लिए रोटरी क्लब चास ने 18 हजार रुपए सहायता राशि उपलब्ध कराई।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के चास सोलागडीह स्थित वृद्ध सेवा आश्रम में रह रहे 15 बुजुर्गों को अगले छह महीने तक दूध उपलब्ध कराने के लिए रोटरी क्लब चास की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। आश्रम के अध्यक्ष अंजनी कुमार रूपक ने बताया कि विगत दिनों रोटरी क्लब चास की टीम ने वृद्ध सेवा आश्रम का दौरा किया था। टीम ने महसूस किया कि यहां के बुजुर्गों को दूध की आवश्यकता है, इसलिए रोटरी क्लब द्वारा सहायता स्वरूप 18000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई।
आश्रम के बुजुर्ग सेहतमंद रहें
रोटरी क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद व डिंपल कौर ने संयुक्त रूप से कहा कि आश्रम के बुजुर्ग सेहतमंद रहें, इसलिए चास रोटरी द्वारा उन्हें दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। क्लब के सदस्य बिनोद चोपड़ा व धनेश बंका के पूर्ण सहयोग से यह राशि उपलब्ध हो पाई है। चास थाना प्रभारी संतोष कुमार राणा के हाथों वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष अंजनी कुमार रूपक को दो अलग अलग चेक के माध्यम से 18000 रुपए उपलब्ध कराए गए।
बुजुर्गों की सेवा बेहद पुण्य का काम
संतोष राणा ने चास रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय बताया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा बेहद पुण्य का काम है। इस अवसर पर चास रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद, मनोज चौधरी, विनय सिंह, विपिन अग्रवाल, कुमार अमरदीप, मुकेश अग्रवाल, मंजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, धनेश बंका, बिनोद चोपड़ा, सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे आश्रम के महासचिव प्रताप नारायण लाल, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद शर्मा, सचिव दिलीप सिंह, दिवाकर सिंह, शैलेंद्र जायसवाल, शशि शेखर, कमल सांगवी आदि ने चास रोटरी द्वारा किए गए सहयोग के लिए प्रशंसा की।