Bokaro : रोटरी क्लब चास ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षकों को किया सम्मानित 

Bokaro में रोटरी क्लब चास की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माण में अतुलनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: रोटरी क्लब चास की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण सहित अन्य ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। 

बोकारो विधायक बिरंची ने कहा की शिक्षक ही अच्छे समाज के निर्माण एवं मानव सभ्यता की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। वर्तमान समय में शिक्षा ही जीवन का आधार है और अच्छी शिक्षा अच्छे शिक्षकों से ही संभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि समय अपनी गति से बदल रहा है, इसलिए शिक्षकों को नवीनतम एवं तकनीकी ज्ञान से स्वयं को अपडेट रखना चाहिए। 

शिक्षकों का है अतुलनीय योगदान 

इस मौक पर चास रोटरी क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि शिक्षित और सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों का विशेष और अतुलनीय योगदान है। स्वागत भाषण देते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों को सदैव सम्मान मिलता रहे तो वे प्रोत्साहित होकर राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण कार्य में लगे रहेंगे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ परिंदा सिंह ने सभी शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मनुष्यता की, राष्ट्र की सेवा में यथोचित योगदान के लिए तैयार करना है। शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर सकते है जो देश को 100 साल तक आगे ले जा सकते हैं। 

छात्रों के जीवन में शिक्षक का उतना महत्व, जितना सांसों का

कार्यक्रम के सह संयोजक कुमार अमरदीप ने कहा कि छात्रों के जीवन में शिक्षक का उतना ही महत्व है, जितना हमारे लिए सांसों का। इसके पूर्व कैंडी टबोड़ा, डॉ सुमन, स्वेता रस्तोगी और डिंपल कौर ने सम्मानित शिक्षकों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। चास रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने बताया की बोकारो शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े श्रेष्ठ 17 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देखकर किया गया सम्मानित 

शिक्षकों को शॉल ओढाकर व प्रशस्ति पत्र के साथ उपहार देखकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा रोटरी क्लब से जुड़े सदस्य शिक्षक अनिल गुप्ता, डॉ परिंदा सिंह, उषा कुमार, कैंडी तबोड़ा को भी सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमन ने किया। कार्यक्रम में शिक्षकों के परिजनों के अलावा विनय सिंह, मनोज चौधरी, माधुरी सिंह, धनेश बंका, कमल तनेजा, बिनोद चोपड़ा, सिद्धार्थ पारख, मंजीत सिंह, मनोज सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना, शिवानी तनेजा, अर्चना सिंह, कल्याणी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *