Road Accident News: सड़क दुर्घटना में पति पत्नी घायल, सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स किया गया रेफर

Road Accident News: बोकारो के चास थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एनएच-23 स्थित तेलीडीह मोड़ के समीप एक पिकअप वैन ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से टक्कर मारकर भाग गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एनएच-23 स्थित तेलीडीह मोड़ के समीप एक पिकअप वैन ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरे। जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दंपत्ति सड़क के किनारे से आईटीआई मोड़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से काफी तेज रफ्तार से उक्त पिकअप आई और उन्हें टक्कर मारते हुए भाग गया।

निजी एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया

टक्कर से दंपत्ति को गिरते देखा तो आसपास के लोगों ने हल्ला किया। हल्ला सुनकर पिकअप चालक और तेजी से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर जानकारी दी, लेकिन वह काफी देर तक नहीं पहुंची। लोगों ने खुद ही एक निजी एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में दोनों का उपचार किया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। उसके बाद उनके परिजनों को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के समय से नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। घायलों में पुरुलिया के कोटशिला स्थित डामरा गांव निवासी पड़कु गोप व उनकी पत्नी रीता गोप शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *