Road accident: दुग्दा में दो सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Damoda(Bokaro): बोकारो जिले के बेरमो के दुग्दा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात यानी यानी 8 मार्च को रात में करीब एक बजे के आस पास दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज बोकारो और धनबाद के निजी अस्पतालों में चल रहा है।
पहली घटना में दुगदा-चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर पारटांड़ रोड साइड में हनुमान मंदिर के सामने विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक संख्या जेएच10एआर-0621और जेएच10बीई-5519 के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इसमें करण चौहान, महेश दास, शिबू दास व सौरभ चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान करण चौहान (19 वर्ष) की बोकारो के बोकारो जनरल अस्पताल और महेश दास (21 वर्ष) की सदर अस्पताल में मौत हो गयी। ये दुग्दा स्थित बीसीसीएल कालोनी के रहने वाले थे।
साइकिल दुर्घटना में बीसीसीएल कर्मी घायल
दूसरी घटना में दुग्दा थाना क्षेत्र के हीरक रोड टी मोड़ समीप मंदिर सामने मोटर साइकिल दुर्घटना होने से बीसीसीएल कर्मी रामेश्वर केवट व रोहन केवट गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों का इलाज सेंट्रल अस्पताल धनबाद में चल रहा है।
युवक का फंदे से झूलता मिला शव
बेरमो के दुग्दा स्थित बीसीसीएल काॅलोनी चंदुवाडीह हनुमान मंदिर के समीप सतीश भुईयां का आवास के एक कमरे में फंदे से झूलता शव मिला। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। वैसे वजह का पता नहीं चल सका है। दुग्दा थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।