Republic Day in ESL: ईएसएल में उल्लासपूर्वक मना गणतंत्र दिवस,सामाजिक व आर्थिक विकास के साथ स्टील उत्पादों का है एक अग्रणी निर्माता
Republic Day in ESL: 75वां गणतंत्र दिवस समारोह सियालजोरी स्थित ईएसएल स्टील लिमिटेड के संयंत्र के परिसर में उत्लासपूर्वक मनाया गया। सीओओ रवीश शर्मा ने कहा—सामाजिक और आर्थिक विकास साथ-साथ चलते हैं, दोनों एक दूसरे के है पूरक।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: 75वां गणतंत्र दिवस समारोह सियालजोरी स्थित ईएसएल स्टील लिमिटेड के (Republic Day in ESL) संयंत्र के परिसर में उत्लासपूर्वक मनाया गया। कंपनी के सीओओ रवीश शर्मा ने झंड़ोत्तोलन किया।
कंपनी के सीओओ ने कहा कि वेदांता समूह की कंपनी और भारत में अग्रणी एकीकृत इस्पात उत्पादक ईएसएल स्टील लिमिटेड, देश के सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ-साथ देश के विकास के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता और समर्थन जारी रखे हुए है। ईएसएल स्टील लिमिटेड एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में उन समुदायों की भलाई को प्राथमिकता देता है, जहां वह मौजूद है। भविष्य में भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी की उपलब्धियों से कराया अवगत
सीओओ शर्मा ने कहा कि सामुदायिक विकास व व्यवसाय साथ-साथ चलते हैं। कंपनी केवल स्टील का उत्पादन नहीं करता है। हमें इस बात का गर्व है कि हम राष्ट्र की समृद्ध भविष्य व आस-पास के समुदायों को भी सशक्त बना रहे हैं। ईएसएल ने अब तक 450 एकड़ भूमि को खेती योग्य बनाया है। 600 घरों में पोर्टेबल पेयजल की आपूर्ति की है। 2,150 वैकल्पिक नौकरियाँ सृजित की हैं। 12,256 प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किया है। वहीं शिक्षा में आस-पास के 11,374 छात्रों का समर्थन किया है। आसपास के 1,29,926 ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की
बेहरतर प्रदर्शन करने वालों को किया गया पुरस्कृत
समारोह में स्थानीय समुदायों व कर्मचारियों सहित लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। सुरक्षाकर्मियों ने साहस और कौशल भरा प्रदर्शनी की। इस अवसर पर दो प्रतिष्ठित पुरस्कार सहित कुल 43 सुरक्षा कर्मियों को कंपनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इनमें से 16 उनके कर्तव्यों की अनुकरणीय उपलब्धि के लिए और अन्य 27 परेड के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

