Republic Day 2024: सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में मंत्री बेबी देवी ने फहराया तिरंगा
Republic Day 2024: जिला प्रशासन की ओर से 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में किया गया। सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह गांवों से शहर तक, स्कूल कॉलेजों, बैंकों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यालयों और सरकारी व निजी कार्यालयों पर उल्लासपूर्वक मनाया गया। सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। सूबे की उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण किया।
इस मौके पर मंत्री ने जिलेवासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।जिले की उपलब्धियां से आम जनों को अवगत कराया गया।
परेड में 12 प्लाटूनों ने लिया हिस्सा
गणतंत्र दिवस समारोह परेड में 12 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक प्लाटून, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का एक प्लाटून, झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) फोर्स का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल पुरूष का दो प्लाटून, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स महिला का एक प्लाटून, होम गार्ड फोर्स का एक प्लाटून, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर 2 का एक प्लाटून, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एक प्लाटून, जीजीपीएस विद्यालय का एक प्लाटून, एमजीएम विद्यालय का एक प्लाटून, द पेंटा कोस्टल एसेम्बली विद्यालय का एक प्लाटून शामिल था। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले भी किया गया। मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों क्रमशः केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, जिला महिला पुलिस बल एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास की अगुवाई कर रहे प्लाटून कमांडर को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
21 विभागों की निकाली गई झांकियां
समारोह में 21 विभागों की झांकियों प्रदर्शित की गई। प्रथम स्थान जेएसएलपीएस व बियाडा, द्वितीय स्थान जिला परिवहन पदाधिकारी व नगर निगम चास और तृतीय स्थान पर जिला परिषद व जिला समाज कल्याण विभाग की झांकी रही। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
समारोह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मियों व खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्रदृशिल्ड देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक अमर नाथ सिंह, डीपीएमयू के बिजनेस एनालिस्ट सुभाष कुमार, कार्यालय अधीक्षक अंबिका कुमार बाउरी, जिला विकास शाखा के राहुल कुमार त्रिपाठी, सामाजिक सुरक्षा के अजय कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आशुतोष, आपदा के उमेश कुमार, समाज कल्याण के शालिनी कुमारी, आपूर्ति के महेश प्रसाद, बियाडा के गोपाल मिश्रा, गोपनीय शाखा के निमाई चंद्र शामिल हैं।