Republic Day: पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन, मंत्री जगरनाथ ने कहा—बोकारो जिले में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना   

Bokaro: बोकारो जिले में जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, गैरसरकारी, राजनीतिक दलों के कार्यालयो सहित स्कूल कॉलेजों में तिरंगा फहराया गया। जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने झंडोत्तोलन किया।

मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में बोकारो जिला ने बेहतर कार्य किया है, जिला प्रशासन इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने की बात कहीं। उन्होंने जिलावासियों को आश्वस्त किया कि बोकारो जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। 

पहला स्थान पर डीटीओ विभाग की झांकी :

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर परेड में कुल 11 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार एवं जरीडीह की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले भी किया गया। सभी प्लाटूनों की अगुवाई कर रहे कमांडेंट को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह स्थल पर 18 विभागों की झांकी निकाली। झांकियों में पहले स्थान पर परिवहन विभाग, दूसरे स्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व सीएसआर/आपदा प्रबंधन विभाग और तीसरे स्थान पर मत्स्य/निर्वाचन विभाग रहा। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। अधिकारियों, कर्मियों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 

ये थे मौजूद :

मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक मयूर पटेल, डीआइजी सीआरपीएफ डीपी चौधरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीपीएलआर श्रीमती मनेका, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *