Ranchi: अबुआ बीर दिशुम अभियान के तहत सामुदायिक पट्टे के नाम पर लोगों को कहीं झुनझुना न थमा दिया जाए

Ranchi: जिले के उपायुक्तों ने पूरे अक्टूबर महीने में अभियान चलाकर समितियों के गठन व पुनर्गठन ग्राम सभा बैठकें आयोजित करने के लिए कैलेंडर जारी किया है। गांव के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि जहां ग्राम सभाओं के अधीन वन अधिकार समितियां सक्रिय हैं, क्या उन समितियों को भी पुनर्गठित किया जाएगा, या वे यथावत कार्य करती रहेंगी?

रिपोर्ट : विशद कुमार
न्यूज इंप्रेशन

Ranchi: 29 सितम्बर 2023 को झारखण्ड सरकार, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने पत्र जारी कर कहा कि ग्राम स्तर पर वन अधिकार समितियों का गठन/पुनर्गठन करना है। जिसके आलोक में जिले के उपायुक्तों ने भी पूरे अक्टूबर महीने में अभियान चलाकर समितियों के गठन/पुनर्गठन ग्राम सभा बैठकें आयोजित करने के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे गांव के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि जहां ग्राम सभाओं के अधीन वन अधिकार समितियां सक्रिय हैं, क्या उन समितियों को भी पुनर्गठित किया जाएगा, या वे यथावत कार्य करती रहेंगी?

क्या पूर्व के दावों पर कार्रवाई होगी अथवा नहीं?
साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि जिन वन अधिकार समितियों के मार्फ़त पूर्व में सभी प्रक्रियाएं पूरी करके अनुमण्डल स्तरीय वन अधिकार समितियों को यथोचित कार्रवाई के लिए व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावे सौंपे जा चुके हैं, उन दावों पर कार्रवाई होगी अथवा नहीं? इन अस्पष्ट बिन्दुओं पर सरकार को अपना स्पष्ट मन्तव्य जाहिर करना चाहिए।

झारखण्ड में कुल 28,107 दावे थे लंबित
बता दें कि सरकार द्वारा ही जारी आंकड़ों के हिसाब से 30 नवम्बर 2022 को झारखण्ड में ऐसे कुल 28,107 दावे लंबित थे। जिसपर सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेशानुसार जांच प्रक्रिया चल रही थी। इसके बाद भी पलामू, लातेहार, गढ़वा सहित झारखण्ड के विभिन्न जिलों से हजारों सामुदायिक दावे वनाधिकार समितियों ने प्राधिकार को समर्पित किये हैं।
लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखण्ड के 42 गांव व टोले ऐसे हैं, जहां पिछले 9 महीनों के भीतर वन अधिकार समिति गठित व पुनर्गठित हुई हैं और ग्राम सभाओं ने विधिवत इसकी सूचना जिला प्रशासन को सौंपी है। उनके माध्यम से 19 गांव के लोगों ने सामुदायिक पट्टे के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी करते हुए दावा सौंप दिया है। सरकार को चाहिए कि अपने हालिया आदेश के साथ – साथ जो दावे अनुमण्डल एवं जिला स्तरीय कमिटियों के समक्ष विचार्रार्थ लंबित हैं, उनकी भी समीक्षा करती। तभी वो ग्राम सभाओं का विश्वास जीत सकेगी।

क्या स्थापना दिवस से पहले पट्टे होंगे निर्गत
इससे आगामी झारखण्ड स्थापना दिवस में और आम चुनाव के पहले तक वृहत पैमाने पर ग्राम सभाओं को पट्टे निर्गत कर पायेगी। दावा प्रक्रियाओं को अंजाम देने के जमीनी अनुभव बताते हैं कि किसी एक वन अधिकार समिति को दावा पूर्ण करने के लिए 6 से 8 महीने लगते हैं। इस हिसाब से इस सरकार में भी समुदायों को पट्टे नहीं मिल पाएंगे। क्योंकि देश में आम चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। दूसरी तरफ सरकार को यह भी ध्यान देना होगा कि नौकरशाह सामुदायिक पट्टे के नाम पर लोगों को झुनझुना न थमा दे। झारखण्ड में इसकी पूरी सम्भावना इसलिए है कि लातेहार जिले ने एक ही कानून के लिए 2 अलग-अलग सामुदायिक पट्टे निर्गत किये हैं।
बता दें कि 2016-17 में लातेहार जिला के मनिका प्रखंड अंतर्गत डोंकी पंचायत के बरियातू गांव को अधिनियम के धारा 3 (1) (ग) के आधार पर और धारा 2(झ) में परिभाषित और नियम 2012के धारा 2(घ) में वर्णित गौण वन उत्पादों का स्वामित्व, उन्हें संग्रह करने के लिए पहुंच एवं उनका उपयोग और व्ययन का हक़ दिया गया। लेकिन वहीं 2020-21 में 39 ग्राम सभाओं को निर्गत सामुदायिक पट्टों में “स्वामित्व“ अर्थात मालिकाना हक़ के अधिकार को गौण कर दिया गया। जिसके कारण ग्राम सभाओं ने ऐसे उद्देश्यहीन पट्टे को लेने से इन्कार कर दिया है।

कहीं हवा बनाओ अभियान साबित न हो जाए
उक्त मामले पर सामाजिक कार्यकर्त्ता जेम्स हेरेंज कहते हैं सामाजिक संगठनों को चिंता है कि झारखण्ड में झारखण्ड वनाधिकार मंच, जंगल बचाव आन्दोलन एवं अन्य जन संगठन वन अधिकार कानून बनने की प्रक्रिया से लेकर पूर्व सरकार के समय और वर्त्तमान समय में भी ग्राम सभाओं की सशक्तिकरण के मुहिम में लगे हैं। ऐसे में यह जो सरकार अबुआ बीर दिशुम अभियान, 2023 चलाने जा रही है, इसमें ऐसे संगठनों की एक बड़ी भूमिका हो सकती है, बशर्ते सरकार और नौकरशाहों की मंशा साफ हो। विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से लेकर दावा सृजित करने तक में वे सरकार को सहयोग कर सकते हैं। साथ ही राज्य भर में क्रियाशील वन अधिकार समितियों की सूचि और उनके द्वारा समर्पित दावों के आंकड़े स्थानीय प्रशासन को समर्पित कर सकते हैं। इससे सरकार और ग्राम सभाओं का समय भी बचेगा और साथ ही व्यवहारिक कार्य योजना बनाने में भी मदद मिलेगी। वरना यह अभियान भी 2015 में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलायी गयी योजना बनाओ अभियान की तरह कहीं हवा बनाओ अभियान साबित न हो जाए।
क्या है अधिनियम
बता दें कि वन अधिकार कानून में ग्राम सभाओं को जो अधिकार देने की बात उल्लेखित है उसके अनुसार-
(क) अधिनियम के धारा 3 (1) (ख) के आधार पर छोटे काष्ट और जलावन लकड़ी घरेलू उपयोग के लिए संग्रह करने और स्वयं उपयोग करने का हक़।
(ख) अधिनियम के धारा 3 (1) (ग) के आधार पर और धारा 2 (झ) में परिभाषित और नियम 2012के धारा 2 (घ) में वर्णित गौण वन उत्पादों का स्वामित्व, उन्हें संग्रह करने के लिए पहुंच, उनका उपयोग और व्ययन का हक़।
(ग) अधिनियम के धारा 3 (1) (घ) के आधार पर जल श्रोतों (जैसे तालाब, नाला, नदी व जलाशय) के उत्पाद जैसे मछली, केकड़ा इत्यादि अजीविका के लिए और घरेलू जानवरों के लिए जल का उपयोग का हक़।
(घ) अधिनियम के धारा 3 (1) (घ) के अंतर्गत घरेलू जानवरों को चराने का हक़।
(ङ) अधिनियम के धारा 3 (1) (ट) के अंतर्गत जैवविविधता तक पहुंच का अधिकार, जैवविविधता, सांस्कृतिक विविधता से सम्बंधित बौद्धिक संपदा और पारम्परिक ज्ञान का हक़।
(च) अधिनियम के धारा 3 (1) (ठ) के अंतर्गत अन्य अधिकारों जैसे स्थानीय समुदाय परम्परा से उपयोग करते आ रहे सड़क, पगडंडी घरेलू उपयोग के लिए मिट्टी का संग्रहण, पूजा स्थल और अन्य पवित्र स्थल, श्मशान घाट, खेल मैदान का हक़ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *