Ratary Club Holi Milan: रोटरी क्लब चास की ओर से चीरा चास स्थित रोटरी भवन में हर्षोल्लास पूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जमकर लोगो ने इस उत्साह का उठाया मजा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : रोटरी क्लब चास ने होली उत्सव की शुरुआत करते हुए चीरा चास स्थित रोटरी भवन में हर्षोल्लास पूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। रोटरी चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि होली मिलन समुदाय के भीतर सद्भाव और समझ को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। रोटरी सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करता है। कार्यक्रम में उपस्थित नीना नारायण ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकजुटता और संघीभाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खुशियों और रंगों का त्यौहार हमें मिलजुल के मनाना चाहिए।
जश्न मनाने का बहुत बड़ा त्यौहार संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि होली समाज में सद्भाव बढ़ाने और हमारी सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने का बहुत बड़ा त्यौहार है। रोटरी क्लब की सचिव डिंपल कौर ने कहा की होली मिलन कार्यक्रम सोहार्द और उत्सव के उल्लास से भरा था। उपस्थित लोगों ने इसमें उत्साह पूर्ण भागीदारी करते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। डिंपल ने कहा कि उपस्थित लोगों को स्वादिष्ट भोजन, सांस्कृतिक आनंद की श्रृंखला प्रदान की गई। रोटरी सदस्यों की उपस्थिति ने इस उत्सव को और अधिक उत्साहित एवं गरिमामय बना दिया।
आयोजन में रहा सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद चोपड़ा, मंजीत सिंह, बिनय सिंह, दिलीप सिंह, कल्याणी गुप्ता, नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मिलन समझ में प्रेम शंकर सिंह, अर्चना सिंह, माधुरी सिंह, डॉ सुमन, डॉ पुष्पा, डॉ परिंदा सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना, दीपक अग्रवाल, राजेश केड़िया, धनेश बंका, सिद्धार्थ पारख, मुकेश केजरीवाल, आनंद अग्रवाल, मनोज चौधरी, राखी चौधरी, ललिता चोपड़ा, अमन मल्लिक, चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह व मिड टाउन कपल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।