Ranchi Press Club: रांची प्रेस क्लब हॉल में क्लब की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा के बाद पास किया गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi: रांची प्रेस क्लब के वार्षिक आम सभा ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकार सदस्यों को सम्मान देते हुए उन्हें आजीवन निःशुल्क सदस्यता देने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की। प्रेस क्लब हॉल में क्लब की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें कई प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा के बाद पास किया गया। सभा की कार्यवाही दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट के मौन के साथ शुरू हुई। उसके बाद वरिष्ठ सदस्यों व पत्रकारों के संबोधन और उनके सुझावों लिए गए।
सचिव ने प्रस्तुत किया वार्षिक प्रतिवेदन क्लब के सचिव अमरकांत ने वार्षिक प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह ने आय व्यय का ब्यौरा रखा। अध्यक्षीय संबोधन के दौरान क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन ने कहा कि विगत एक वर्ष में क्लब ने पत्रकारों के लिए कई काम किया। आगे इस संस्था को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने की योजना है। पत्रकारों को अपने निजी हितों के साथ-साथ पत्रकारिता के गरिमा का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
पांच सदस्यीय मेंबरशिप पारित धन्यवाद ज्ञापन क्लब के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि ने किया। आम सभा में पांच सदस्यीय मेम्बरशिप रिव्यू कमेटी को ध्वनिमत से पारित किया गया। साथ ही नये सदस्यता अभियान शुरू करने पर सहमति बनी। इस बैठक में मैनेजिंग कमेटी के सह सचिव रतनलाल, कार्यकारिणी सदस्य राजू प्रसाद, आलोक सिन्हा, अंजनी कुमार, संजय सुमन, अरविंद प्रताप, चंदन भट्टाचार्य, विजय मिश्र, मोनू सिंह, सौरव शुक्ला शामिल रहे।