Ranchi NSUI News: चौथी बार बढ़ाई गई पीएचडी प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि, एनएसयूआइ ने जताया एतराज

Ranchi NSUI News: एनएसयूआइ ने रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत होने वाले पीएचडी प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि लगातार चौथी बार बढ़ाने पर एतराज जताया है।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi : एनएसयूआइ ने रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत होने वाले पीएचडी प्रवेश परीक्षा आवेदन की तिथि लगातार चौथी बार बढ़ाने पर एतराज जताया है। एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा है कि रांची विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2024-25 को लेकर मजाक कर रहा है। अब तक फॉर्म भरने को लेकर तीन बार अवसर दिया गया है। चौथी बार फिर एक बार यह तिथि बढ़ाई गई है। समझ में नहीं आ रहा कि विवि प्रशासन को आवेदक नहीं मिल रहे या किसी विशेष व्यक्ति अथवा उसके सगे संबंधियों के लिए यह तिथि बढ़ाई जा रही है। विश्वविद्यालय की इस गतिविधियों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बेहतर ढंग से देख रहा है और आकलन कर रहा है। संगठन विश्वविद्यालय की इन गतिविधियों का पूर्ण विरोध करती है। इस तरह कोई विशेष छात्र संगठन एवं विशेष राजनीतिक लोगों के दबाव में आकर बार बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाना न्यायोचित नहीं है।
विवि प्रशासन चाहती ही नहीं है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा हो
कुलपति को स्पष्ट करना चाहिए क्या दूसरे कार्यों के लिए भी इसी प्रकार तिथि बढ़ाई जाएगी…? यदि नहीं तो इस मामले में कुलपति क्यों बेबस और कमजोर नजर आ रहे हैं..? क्या छात्रहित में उनका यह कदम उचित है..? संगठन ने कुलपति के इस कार्य को खानापूर्ति बताते हुए कहा है कि विवि प्रशासन चाहती ही नहीं है कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा हो। कुलपति का कार्यकाल महज दो माह शेष हैं, इसलिए आनन फानन में वह सबको खुश करना चाह रहे हैं ताकि दुबारा उन्हें कुलपति बनने का अवसर मिले लेकिन यह अब संभव नहीं है। कुलपति रहते इन्होंने कई गड़बड़ी की है जिसकी शिकायत कुलाधिपति राज्यपाल से भी की गई है। संगठन इनके दुबारा कुलपति बनने का भी विरोध करती है। कुलपति द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि बार बार टालना संदेश उत्पन्न करता है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मांग करती है कि यथाशीघ्र पीएचडी प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि सार्वजनिक किया जाए ताकि समय पर छात्र छात्राएं परीक्षा दे सकें और अपना शोध कार्य शुरू कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *