Rahul Gandhi Bermo Assembly Meeting : राहुल गांधी ने बेरमो के भंडारीदह मैदान में भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर साधा निशाना

Rahul Gandhi Bermo Assembly Meeting : राहुल गांधी ने बेरमो अनुमंडल अंतर्गत भंडारीदह मैदान में इंडिया गठबंधन सह कांग्रेस पार्टी के बेरमो विस सीट के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, डुमरी विस क्षेत्र की झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी एवं बोकारो विस सीट की प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भारतीय संविधान की प्रति उपस्थित जनसमूह को दिखाते हुए कहा उन्होंने कहा कि इसी किताब की वजह देश के गरीबों को अधिकार मिला है और सभी लोगों को वोट देने का हक मिला है। संविधान को बचाने में सभी लोग मेरा साथ दें।

 

फैयाज आलम ‘मुन्ना’

न्यूज इंप्रेशन

Bokaro/Bermo : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत भंडारीदह मैदान में इंडिया गठबंधन सह कांग्रेस पार्टी के बेरमो विधानसभा सीट के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, डुमरी विधानसभा क्षेत्र की झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी एवं बोकारो विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय संविधान की प्रति उपस्थित जनसमूह को दिखाते हुए कहा कि इसी किताब की वजह देश के गरीबों को अधिकार मिला है और सभी लोगों को वोट देने का हक मिला है। संविधान को बचाने में सभी लोग मेरा साथ दें। क्योंकि भाजपा भारत के संविधान के प्रविधानों में फेरबदल कर इसे समाप्त करने पर तुली हुई है। साथ ही भाजपा के नेता बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देकर देश की एकता व अखंडता के विरुद्ध अलगाववाद को बढ़ावा देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपने को चकनाचूर करने को आमादा हैं। उनकी मंशा को जनसमर्थन से नाकाम करना है। पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की नजर है झारखंड की जमीनों पर है, जिसे यहां के लोगों से छीनकर वे अदाणी-अंबानी को देना चाहते हैं, ताकि उस जमीन से खनिज संपदाओं का दोहन कर उक्त दोनों पूंजीपति अपनी धन संपत्ति को और ज्यादा बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ईडी-सीबीआइ लगाकर विपक्षी दल के लोगों को डरना चाह रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी एवं सभी विपक्षी दल के लोग नरेंद्र मोदी से नहीं डरते।

पीएम नरेन्द्र मोदी बन गए हैं अरबपतियों की कठपुतली

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की अरबपतियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली बन गए हैं। जैसे अरबपति चाहते हैं वो बिल्कुल वैसा ही करते हैं। पीएम मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों के ऋण के एक रुपये भी माफ नहीं किया। उन्होंने पीएम मोदी को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ गई है। जबकि उन्होंने वादा किया था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और सभी लोगों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये भेजे जाएंगे। उनका वह वादा सिर्फ जुमलाबाजी बनकर रह गया। कहा कि मनमाने जीएसटी व नोटबंदी ने छोटे कारोबारियों के व्यवसाय को तबाह कर दिया और अदाणी व अंबानी के लिए और ज्यादा तरक्की का रास्ता खोल दिया।

देश में जाति जनगणना कराया जाना बेहद जरूरी

राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति जनगणना कराया जाना बेहद जरूरी है। जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जिसकी बदौलत महज 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को हम तोड़कर रहेंगे। हम लोकसभा में जाति जनगणना का बिल पास करवाके दम लेंगे और झारखंड में एसटी का आरक्षण 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 फीसद करेंगे। कहा कि झारखंड में पुनः इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही स्थानीय युवाओं को नियोजन दिया जाएगा। यहां की हर महिला को खटाखट 2500 रुपये बैंक खाते के जरिये दिए जाएंगे। साथ ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और लोगों को इलाज के लिए 15 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। झारखंड के हर जिले में डिग्री कॉलेज और प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेज खोले जाएंगे। राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन सह कांग्रेस पार्टी के बेरमो विधानसभा सीट के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, डुमरी विधानसभा क्षेत्र की झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी एवं बोकारो विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *