Bokaro News : स्वांग डीएवी स्कूल में फीस बढ़ोतरी पर अभिभावकों का टूटा सब्र, स्कूल के मुख्य गेट पर अभिभावकों ने प्रबंधन की मनमानी का किया विरोध
Protest against fees hike : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ में स्कूल के मेन गेट पर प्रदर्शन किया, जताया विरोध, अभिभावकों ने कहा मनमानी नहीं चलेगी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro (Bermo): नए सत्र में स्कूल की ओर से बढ़ाई जा रही फीस के खिलाफ में बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल के मेन गेट के सामने एकत्रित होकर स्कूल प्रबंधन के प्रति कड़ा विरोध जताया। अभिभावकों व जनप्रतिनिधि ने हाथों में तख्ती लेकर स्कूल के मुख्य गेट में प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलने के बाद गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो अभिभावकों के समर्थन में उनके साथ बैठ गएं।
फीस बढ़ोतरी वापस लेने को चेताया
वहीं कुछ घंटे बाद प्रबंधक के साथ गोमिया विधायक व पूर्व विधायक योगेंद्र महतो और अभिभावकगण की बैठक हुई। वहीं, स्थानीय विधायक का कहना था कि कथारा बेरमो सहित जितनी जगहों में डीएवी स्कूल है, किसी ने भी फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। सिर्फ स्वांग डीएवी स्कूल प्रबंधन ने फीस बढ़ाई है। स्कूल प्रबंधन इसको गंभीरता से समझें। झारखण्ड में मंत्री दर्जा प्राप्त वा पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने भी स्कूल प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि फीस बढ़ोतरी प्रबंधक वापस लें, अन्यथा जन आंदोलन किया जायगा।
डीएवी की नहीं चलेगी मनमानी
ग्रामीणों का कहना है सीसीएल क्षेत्र में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में अचानक फीस वृद्धि अभिभावकों के लिए गले का फांस बन गया है। जिससे गरीब तबके के अभिभावक इसे वहन करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। डीएवी सीसीएल स्वांग की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षा पर सबका अधिकार है। इस अवसर पर जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, सुरेन्द्र राज, यूनियन नेता रामेश्वर सिंह फौजी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।