Press Media Cricket Match: निर्मल डे मेमोरियल मीडिया कप का क्रिकेट मैच का आयोजन, बोकारो प्रेस 11 ने बोकारो ब्यूरो 11 को 35 रनों से किया पराजित

Press Media Cricket Match: बोकारो के सेक्टर 12E स्थित खालसा मैदान में रविवार को पत्रकारों के बीच निर्मल डे मेमोरियल मीडिया कप का क्रिकेट मैच खेला गया।बोकारो प्रेस 11 ने बोकारो ब्यूरो 11 को 35 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।ज्योतिर्मयी डे ने कहा–शरीर को फिट रखने के लिए खेलना जरूरी।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के सेक्टर 12E स्थित खालसा मैदान में रविवार को पत्रकारों के बीच निर्मल डे मेमोरियल मीडिया कप का क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्य अतिथि ज्योतिर्मयी डे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ किया। श्रीमती डे कहा कि खेल हमें आपसी सौहार्द और भाईचारा का संदेश देता है। इसके द्वारा हम अपने मन और स्वास्थ्य पर भी काबू पा सकते हैं। शरीर को फिट रखने के लिए खेलना जरूरी है।

पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो प्रेस 11 ने 105 रन बनाया

मैच के दौरान बोकारो प्रेस 11 ने बोकारो ब्यूरो 11 को 35 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो प्रेस 11 ने 105 रनों का स्कोर किया। जवाब में बोकारो ब्यूरो 11 की टीम निर्धारित 12 ओवर में 70 रानी बन सकी। बोकारो प्रेस 11 की जीत में ओपनर धर्मनाथ कुमार और मनीष राय ने अहम योगदान रहा। मनीष राय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए। जबकि बोकारो ब्यूरो 11 की ओर से हिमांशु प्रसाद और किंकर कृष्ण ने कुछ अच्छे शॉट दिखलाए। बेहतर बल्लेबाजी के लिए मनीष राय को मैन ऑफ द मैच और गेंदबाजी के लिए मृत्युंजय मिश्रा को बॉलर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों को ज्योतिर्मयी डे ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर संजीव ओझा, सुरेंद्र सावंत, कृष्णा चौधरी, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, मृत्युंजय मिश्रा, राममूर्ति प्रसाद, मनीष सिंह, मनीष राय, राजेश राज, राजेश कुमार, धर्मनाथ, सुनील महतो, हिमांशु, चूमन कुमार, योगापूर्ति, हेमंत विश्वकर्मा, किंकर कृष्णा, अभय प्रजापति, सुरेंद्र कुमार, रवि वर्मा, राम नारायण शर्मा, सुरेश कुमार, सुनील राय, महेंद्र प्रसाद सहित पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *